शाहगंज, जौनपुर। लायंस क्लब शाहगंज स्टार ने सेवा सप्ताह के तहत शनिवार को दो कार्यक्रम हुये। संस्था ने सनराइज पब्लिक स्कूल में पौधरोपण अभियान चलाया तो आंगनबाड़ी सेवा केंद्र के नन्हे—मुन्ने बच्चों को फल, बिस्किट, नमकीन बांटा। संस्थाध्यक्ष मनीष अग्रहरि ने बताया कि सेवा सप्ताह के तहत मजडीहा स्थित वंशराज मेमोरियल सनराइज पब्लिक स्कूल में पौधरोपण किया गया। सदस्यों ने आम एवं अमरूद के पेड़ लगाये। विद्यार्थियों को भी 40 पेड़ वितरित किये गये जिन्हें पर्यावरण संरक्षण और पेड़ों को बचाने के महत्व को लेकर जागरूक किया गया। बच्चों से अपने घरों में पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने के लिये प्रेरित किया गया। कार्यक्रम संयोजक सुरेन्द्र तिवारी ने विद्यालय के प्रबन्धक और पूर्व अध्यक्ष डॉ ज्ञानचन्द्र चित्रवंशी के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष मनोज जायसवाल, सचिव मनोज पाण्डेय, अरूण पाण्डेय, मनीष श्रीवास्तव, दीपक सिंह आदि मौजूद थे। इसी क्रम में संस्था की ओर से चकराज सहावें स्थित आंगनबाड़ी सेवा केंद्र में बच्चों को फल, बिस्किट, नमकीन वितरित किया गया। खाने की मनपसंद चीजें मिलने के बाद बच्चों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कार्यक्रम संयोजक अरुण पांडेय ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष मनोज जायसवाल, सुरेंद्र तिवारी, मनीष श्रीवास्तव, दीपक सिंह, सचिव मनोज पांडेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ