शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर में स्थित मिर्जा अनवर बेग चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में अब्दुल अजीज अंसारी पीजी कॉलेज मजडीहा में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर लगा जिसका उद्घाटन रमेश सिंह विधायक शाहगंज ने दीप प्रज्वलित करके किया।
चिकित्सक डॉ रफीक फारूकी अधीक्षक, डॉ जेपी दुबे, डा. सुधाकर चौहान, डा. स्मृति यादव, डा. मौलश्री चित्रवंशी, डा. शेहला शेख, डा. सुनील दुबे, डा. अब्दुल्ला, डा. शादाब, डा. अलाउद्दीन, डा. वीर विक्रम सिंह, हीरा लाल यादव उपस्थित थे। फार्मासिस्टों द्वारा निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। रक्तदान शिविर का आयोजन आरके हॉस्पिटल ब्लड एण्ड कॉम्पोनेंट्स केंद्र ने किया जहां 492 मरीजों ने चिकित्सीय परामर्श एवं दवा प्राप्त किया।
ट्रस्ट के सचिव मिर्जा अज़फर बेग एवं अब्दुल अजीज अंसारी पीजी कॉलेज मजडीहा की प्रबंधक कहकशां खान ने संयुक्त रूप से चिकित्सकीय टीम के सहयोग के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ नरेन्द्र प्रसाद उपाध्याय, डीएलएड प्राचार्य मोहम्मद आमिर सिद्दीक़ी, मिर्जा अनवर बेग इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य नौशाद अहमद खान, न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल इमरानगंज के प्रधनाचार्य प्रभात पाठक सति तमाम लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ