जौनपुर: गगनचुम्बी जयघोष से माता रानी की प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन


जौनपुर: गगनचुम्बी जयघोष से माता रानी की प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन


  • डीएम—एसपी ने शोभायात्रा का किया शुभारम्भ, गूंजीं चारों दिशाएं
  • नखास के विसर्जन घाट पर बने श्री कुण्ड में किया गया विसर्जन

जौनपुर। जय माता दी, हर हर—बम बम जैसे गगनचुम्बी जयघोष के साथ मां दुर्गा सहित भगवान गणेश, कार्तिकेय, मां सरस्वती एवं लक्ष्मी की प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया गया। उपरोक्त प्रतिमाओं का विसर्जन नगर के नखास स्थित विसर्जन घाट पर बने श्री कुण्ड में हुआ जहां तमाम लोगों की उपस्थिति रही। आदि गंगा गोमती नदी के तट पर यह आयोजन श्री दुर्गा पूजा महासमिति के बैनर तले हुआ जिसके साथ ही 9 दिवसीय शारदीय नवरात्रि का समापन हो गया। इसके पहले नगर सहित ग्रामीणांचलों में जगह—जगह पण्डाल बनाकर अस्थायी रूप से स्थापित की गयी उपरोक्त देवी—देवताओं की प्रतिमाओं को शोभायात्रा के रूप में नगर के अहियापुर मोड़ पर कतारबद्ध ढंग से खड़ा कराया गया।

जौनपुर: गगनचुम्बी जयघोष से माता रानी की प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन


जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र एवं पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा ने शोभायात्रा में सबसे आगे खड़ी माता रानी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करते हुये नारियल फोड़ने के बाद हरी झण्डी दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया। इस मौके पर महासमिति के अध्यक्ष मनीष देव, महासचिव मनीष गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अहियापुर से चली शोभायात्रा सुतहट्टी चौराहा, सब्जी मण्डी, कोतवाली चौराहा, हरलालका रोड, चहारसू चौराहा, शाही पुल, ओलन्दगंज से होते हुये नखास पहुंची जहां महासमिति के नेतृत्व में एक—एक करके सभी प्रतिमाओं का विसर्जन कराया गया। कोतवाली चौराहे पर बने नियंत्रण कक्ष से पूरे मेले का संचालन ध्वनि विस्तारक यंत्र से हो रहा था जहां महासमिति के समस्त संरक्षकगण के अलावा तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



जौनपुर: गगनचुम्बी जयघोष से माता रानी की प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन
नियंत्रण कक्ष पर संरक्षक इन्द्रभान सिंह, विन्ध्याचल सिंह एडवोकेट, पूर्व अध्यक्ष निखिलेश सिंह, शशांक सिंह रानू, अतुल प्रताप सिंह, राधेकृष्ण ओझा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। विसर्जन घाट पर लालचन्द्र निषाद, आनन्द अग्रहरि, शैलेश यादव सहित तमाम लोगों की देख—रेख में सैकड़ों प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ जहां से मेले का संचालन राजदेव यादव ने किया। इस अवसर पर तमाम प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी सहित कर्मचारी, पुलिस के जवान, महासमिति के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, समाजसेवी संस्थाओं से जुड़े लोग उपस्थित रहे।

जौनपुर: गगनचुम्बी जयघोष से माता रानी की प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन



बीते शनिवार की रात से शुरू मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन रविवार को लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। सैकड़ों प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ जहां नगर के फल वाली गली की बड़ी महारानी, गौशाला की महारानी सहित तमाम पूजन समितियों की प्रतिमा का विसर्जन हुआ जहां जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों ने अक्षत फूल देकर मां को अंतिम विदाई दिया। इस दौरान विसर्जन कुंड के साथ सद्भावना पुल से विहंगम अदृश्य को देखने के लिये तमाम लोगों की भीड़ डटी रही। देखा गया कि जगह-जगह लंगरों पर लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा मेले में आने—जाने वालों को हलवा, पूरी, चाय आदि दिया गया। साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक मोबाइल सचल दस्ता भी मेले में भ्रमण करता रहा।

जौनपुर: गगनचुम्बी जयघोष से माता रानी की प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

जनपद के सबसे बड़े आयोजन को सकुशल सम्पन्न कराने में संरक्षक शोभनाथ आर्य, चन्द्र प्रताप सोनी, श्रीकांत माहेश्वरी, उमेश चन्द्र श्रीवास्तव, मोती लाल यादव, विजय सिंह, अनिल अस्थाना महेन्द्रदेव विक्रम, अरविन्द बैंकर, विनोद यादव, घनश्याम साहू, अनिल साहू, विनय बरोतिया, नीरज सिंह, विवेक सिंह, गौरव श्रीवास्तव, महेश जायसवाल, गणेश साहू, सुमित उपाध्याय, राजन अग्रहरि, विजय गुप्ता, अमित गुप्ता, धीरज जायसवाल, संदीप जायसवाल, डॉ नितीश कुमार, आशीष त्रिपाठी, राम रतन विश्वकर्मा, संजय विश्वकर्मा, दीपक श्रीवास्तव, मो. शाहिद सहित तमाम लोग लगे रहे।

The Gorgeous Salon, Wazidpur Tiraha, Azamgarh Road, Jaunpur, Khushboo Prajapati (Miss UP Queen), Mobile- 7348283008
Ad


THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpurmind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad


ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ