पर्व पर आनंद मनाऊं कैसे ?



पर्व पर आनंद मनाऊं कैसे ? 


देखा था रोशनी जिन अपनों संग,
बिछुड़ उनसे दीप जलाऊं कैसे ?
रूठे बैठे है जो अपने सगे संबंधी,
बिन उनके मैं तिमिर हटाऊं कैसे ?

रिश्तों में उपहार साथ मिला था,
रस्म निभाने का बात मिला था।
जिनसे जन्मों का साथ मिला था ।।
फिर उनके बिन पर्व मनाऊं कैसे ?


मेरे अपने मुझसे मुख मोड़ बैठे है,
फिर गौरों संग दीप जलाऊं कैसे ?
त्योहारों पर छूटा यदि साथ अपना,
तो इस पर्व पर आनंद मनाऊं कैसे ?


 अंकुर सिंह 
हरदासीपुर, चंदवक
जौनपुर, उ. प्र. -222129.

The Gorgeous Salon, Wazidpur Tiraha, Azamgarh Road, Jaunpur, Khushboo Prajapati (Miss UP Queen), Mobile- 7348283008
Ad


THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpurmind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad


ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ