जौनपुर। तपस्या फिजियोथेरेपी हड्डी सेंटर का हुआ भव्य उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी लालचन्द्र प्रजापति के कर कमलों द्वारा धनतेरस के अवसर पर हुआ। इस अवसर पर तेजलाल प्रजापति, ॐ साईं नाथ हॉस्पिटल अनिल पटेल, राज एक्स रे राजनाथ यादव, निदान पैथोलॉजी, डा. सिंटू, मोहन, नव जीवन मेडिकल राज देव प्रजापति, पिंटू सिंह, भारत शुक्ला, पवन सरोज, अभयराज वकील साहब, डा. डी.के विश्वकर्मा, आशीष, रामपदारथ, निलेश, आरोही हॉस्पिटल डा. लवकुश प्रजापति, बिटिया तपस्या और श्रेया, जनार्दन प्रजापति, रोहन राज, डा.रामूसरोज, मुलायम यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ