जौनपुर: आईजीआरएस सम्बन्धित बैठक में नवागत डीएम ने दिये निर्देश

जौनपुर: आईजीआरएस सम्बन्धित बैठक में नवागत डीएम ने दिये निर्देश


जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में आईजीआरएस से संबंधित बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जहां उन्होंने पीएम विश्वकर्मा योजना, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड सहित जनहितकारी विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने आईजीआरएस की समीक्षा करते हुए कहा कि आईजीआरएस में भौतिक सत्यापन, ऑनलाइन आवेदन, पैमाइश आदि के कार्य को उचित तरीके से किया जाए। समस्त अधिकारियों को जनशिकायतों को गम्भीरता से लेने, गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारित करने तथा शिकायतकर्ता का फीडबैक भी लेने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारी तथा तहसीलदार को पुराने लम्बित फाइलों को जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए। पत्थरगड्डी के मामलों में एफआईआर दर्ज करने के साथ ही वसूली के भी निर्देश दिये।

आयुष्मान योजना के तहत गांव में लोगों को प्रोत्साहित कर आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनहितकारी योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को चिन्हित कर सम्मिलित करने के निर्देश समस्त अधिकारियों को दिये। साथ ही कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ प्राप्त करने से वंचित नहीं रहना चाहिये। सभी पंजीकृत श्रमिकों का राशन कार्ड बनाए जाने के भी निर्देश दिये गये। इस दौरान जिलाधिकारी ने एग्री स्टैक योजना अंतर्गत कराये जा रहे हैं। 

डिजिटल क्रॉप सर्वे (ई-खसरा पड़ताल) के कार्य में गत एक सप्ताह से निरंतर जनपद के सर्वेयर्स द्वारा उत्कृष्ट कार्य करते हुए प्रदेश के टॉप 20 सर्वेयर्स की सूची में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले तहसील बदलापुर के सर्वेयर हर्ष तिवारी, तहसील शाहगंज से पुनीत पाल, तहसील मडियाहू से सौरभ कुमार, शाहगंज से अशोक यादव, रति यादव, तहसील बदलापुर से अतुल तिवारी को प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। अन्य सभी सर्वेयर्स को प्रेरित करते हुए कहा कि वे भी पूर्ण निष्ठा और लगन के साथ कार्य करते हुए योजना को सफल बनाने में सहयोग करें। उत्कृष्ट कार्य करने वालों को इसी प्रकार सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर, मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद सहित अन्य अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

The Gorgeous Salon, Wazidpur Tiraha, Azamgarh Road, Jaunpur, Khushboo Prajapati (Miss UP Queen), Mobile- 7348283008
Ad


THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpurmind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad


ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ