- स्मार्टफोन से विद्यार्थी बनेंगे डिजिटल : डॉ. विनोद सिंह
इस अवसर पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो अजय द्विवेदी ने कहा कि स्मार्टफोन छात्रों और युवाओं को न केवल शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिलेगी, बल्कि वे डिजिटल दुनिया में भी मजबूती से कदम रख पाएंगे। सरकार का यह कदम डिजिटल इंडिया के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। रज्जू भैया संस्थान के निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि इस योजना के माध्यम से सरकार शिक्षा क्षेत्र में तकनीकी विकास को बढ़ावा देने के साथ-साथ ऑनलाइन शिक्षा को अधिक सुलभ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। अतिथियों का स्वागत नोडल अधिकारी डॉ.प्रमोद कुमार ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शशिकांत यादव ने किया धन्यवाद ज्ञापन डॉ. नीरज अवस्थी ने किया।
इस अवसर पर प्रो मिथिलेश सिंह, डॉ. अशोक यादव, डॉ. नितेश जायसवाल, डॉ. सुजीत कुमार चौरसिया, डॉ.रामाशु प्रभाकर, डा विजय शंकर पांडेय,सतीश यादव , राय साहब यादव, दीपक यादव, उपासना उपाध्याय, अवनीश प्रजापति अमृता मिश्रा, उन्नति सिंह, अंकिता सिंह आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ