जौनपुर। नगर के परमानतपुर में मां शारदा शक्तिपीठ प्रांगण में स्थित शिवालय शिव मंदिर में प्रातःकाल से ही भक्त भारी भीड़ के पूजा—अर्चना किया। वहीं कांवर लिये शिवभक्तों के बम—बम भोले से पूरा वातावरण गूंज उठा। मंदिर ट्रस्ट प्रबंधन ने प्रत्येक सावन सोमवार के दिन भक्तों के लिए व्रत का सिंघाड़े के आटा का हलुआ वितरित किया। भक्तों ने विधि—विधान से पूजा करके भोलेनाथ की कृपा पाने की प्रार्थना किया। इस अवसर पर मंदिर के वरिष्ठ ट्रस्टी सदस्य एडवोकेट सत्य प्रकाश जायसवाल व रविकांत जायसवाल की देख—रेख में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु समुचित व्यवस्था जैसे पेयजल, नियमित साफ—सफाई आदि व्यवस्थित है।
0 टिप्पणियाँ