जौनपुर। अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण संघ की बैठक नगर एक होटल में शुक्रवार को हुई जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष मृदुल यादव एडवोकेट और संचालन राष्ट्रीय महामंत्री ओम प्रकाश पाल एडवोकेट ने किया। इस मौके पर सर्वसम्मत से पारित हुआ कि अधिवक्ता पर आये दिन हो रहे अत्याचार के विरोध में एक ज्ञापन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को दी जाय। साथ ही मांग की जाय कि उत्तर प्रदेश में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू किया जाय।
इस अवसर पर बाराबंकी से आये राष्ट्रीय संगठन मंत्री युवा प्रकोष्ठ प्रमोद कुमार एडवोकेट, बाराबंकी से आये नरसिंह यादव एडवोकेट, राष्ट्रीय महासचिव हिमांशु श्रीवास्तव एडवोकेट, सुरेन्द्र प्रजापति एडवोकेट, चन्द्र प्रकाश दुबे, सविता यादव, संदीप यादव, उस्मान अली एडवोकेट सहित तमाम अधिवक्ता उपस्थित रहे। अन्त में प्रदेश संगठन मंत्री ज्ञानेन्द्र दूबे एडवोकेट ने बैठक में आये समस्त अधिवक्ताओं का आभार ज्ञापित किया।
0 टिप्पणियाँ