जौनपुर: बक्शा ब्लाक में रोजगार मेला 28 अगस्त को

जौनपुर। निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उत्तर प्रदेश एवं जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा खण्ड विकास कार्यालय परिसर बक्शा में 28 अगस्त को प्रातः 10 बजे रोजगार मेला लगेगा। मेले में निजी क्षेत्र की लगभग 10 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया जाना प्रस्तावित है। 

शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इण्टर, आईटीआई एवं स्नातक उत्तीर्ण के साथ आयु सीमा 18 से 35 वर्ष होनी चाहिये। अभ्यर्थी अपनी योग्यतानुसार प्रतिभाग करते हुए विभिन्न पदों पर साक्षात्कार के माध्यम से रोजगार प्राप्त करें। 

जिला सेवायोजन अधिकारी जय प्रकाश पासवान ने बताया कि रोजगार मेला में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थी अपने साथ समस्त शैक्षिक अभिलेखों की छाया प्रति आई0डी0 प्रूफ बायोडाटा सहित प्रतिभाग करें। सेवायोजन वेब पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण कर अभ्यर्थियों को अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने की अपील भी किया है।


कुशवाहा चश्मा घर | प्रो.आर.के कुशवाहा | पता- कच​हरी रोड इंडियन बैंक के सामने जौनपुर की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं- Chakradoot
Ad


vaishali gupta advocate jaunpur । वैशाली गुप्ता एडवोकेट जौनपुर
Ad


दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ जौनपुर रमेश चंद्र ​उपाध्याय एडवोकेट


ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ