'बंदूका की दुकान' में कृष्ण और मोनी का जलवा

'बंदूका की दुकान' में कृष्ण और मोनी का जलवा

मुंबई. ग्रूवनेक्सस रिकार्ड्स द्वारा हाल ही में रिलीज म्यूजिक वीडियो 'बंदूका की दुकान' ने रिलीज के साथ धूम मचा दी है. इस म्यूजिक वीडियो में हरियाणवी स्वैग और कमाल की प्रस्तुति दर्शकों का मन मोह रही है और इसे सुनने वाले भी गाना सुनकर मदमस्त होते नज़र आये है. 

इस गाने में कृष्ण माधा और मोनी हूडा का जलवा सर चढ़कर बोल रहा है, तो दर्शकों ने इसके म्यूजिक वीडियो में अमन राजपूत और दिव्यंका सोढ़ी की जोड़ी को भी खूब पसंद किया है. इस वजह से गाने को यूट्यूब पर अब तक 1 मिलियन से भी अधिक लोगों ने देख लिया है और यह गाना तेजी से वायरल भी हो रहा है. हरियाणवी फ्लेवर के साथ 'बंदूका की दुकान' अभी दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है.

इस गाने के गीतकार कासु रथलिया हैं, जबकि संगीतकार अभि सैनी हैं. इसके निर्माता ऋषभ तोमर हैं. निर्देशक दिशांत अग्रवाल हैं. डी.ओ.पी अभिषेक एवं आयुष हैं. मेकअप पल्लवी और उनकी टीम ने किया. कास्टिंग आरआरवी प्रोडक्शन का है.


mind care center jaunpur, MIND CARE CENTER JAUNPUR, VARANASI
Ad


ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD

THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpurmind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ