जौनपुर: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट ने दिया धरना

जौनपुर। वर्ष 2000 नियुक्त तदर्थ शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई) की जनपदीय कार्यकारिणी ने प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह की उपस्थिति में जोरदार धरना दिया। इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि उच्च न्यायालय द्वारा जनपद के तदर्थ शिक्षकों को सेवा में बनाए रखते हुए वेतन भुगतान का आदेश किया गया है लेकिन जिला विद्यालय निरीक्षक की हठधर्मिता से वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा है। इस धरने के माध्यम से जिला विद्यालय निरीक्षक को चेतावनी दी जाती है कि यदि इन शिक्षकों को वेतन भुगतान नहीं किया तो कार्यालय में तालाबन्दी निश्चित रूप से की जायेगी जिसके लिये वे स्वयं उत्तरदायी होंगे।


जौनपुर। वर्ष 2000 नियुक्त तदर्थ शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई) की जनपदीय कार्यकारिणी ने प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह की उपस्थिति में जोरदार धरना दिया। इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि उच्च न्यायालय द्वारा जनपद के तदर्थ शिक्षकों को सेवा में बनाए रखते हुए वेतन भुगतान का आदेश किया गया है लेकिन जिला विद्यालय निरीक्षक की हठधर्मिता से वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा है। इस धरने के माध्यम से जिला विद्यालय निरीक्षक को चेतावनी दी जाती है कि यदि इन शिक्षकों को वेतन भुगतान नहीं किया तो कार्यालय में तालाबन्दी निश्चित रूप से की जायेगी जिसके लिये वे स्वयं उत्तरदायी होंगे।

 इसी क्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष डा. राकेश सिंह ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक वेतन भुगतान करना पड़ेगा। यदि वे भुगतान नहीं करते हैं तो हम उन्हें कार्यालय में बैठने नहीं देंगे। साथ ही मण्डलीय अध्यक्ष सरोज सिंह ने कहा कि वेतन भुगतान होने तक आन्दोलन जारी रहेगा। इस अवसर पर दयाशंकर यादव, दिलीप सिंह, संतोष सिंह, हसन सईद, विरेन्द्र सिंह, ओम प्रकाश सिंह, राहुल यादव, समर बहादुर सिंह, नारायण चौरसिया, पारस सिंह सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे। धरनासभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष तेरस यादव एवं संचालन जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने किया।

mind care center jaunpur, MIND CARE CENTER JAUNPUR, VARANASI
Ad


ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD

THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpurmind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ