जौनपुर: कालीन बेचने वाले को उच्चकों ने अचेत कर सामान व नकदी उड़ाया


गौराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के चोरसंड गांव के पास घूम कर दरी चादर कालीन बेचने वाले युवक को अचेत कर सामान और हजारों नकदी को उचक्कों ने उड़ा दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुरादाबाद जनपद के डेलारी थाना क्षेत्र के मासूमपुर गांव निवासी दानिश अली 30 वर्ष पुत्र इसरार हुसैन नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र की विशेषरपुर गांव में संतोष कुमार पुत्र पलटू राम यादव के घर में किराए के कमरे में रहकर जनपद के विभिन्न बाजारों में दरी चादर कालीन घूमकर बेचने का कार्य करता है। इसी दौरान शनिवार को गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के चोरसंड गांव के पास अज्ञात उचक्कों ने उसे अपनी बातों में उलझाकर पहले नशीले पदार्थ का सेवन करा दिये। जब वह अचेत हो गया तो सामानों के साथ दानिश के पास रही हजारों की नगदी उड़ा दिया। घटना के घंटों बाद दानिश के साथ रहने वाले इफ्तिखार अली के पास दानिश के मोबाइल फोन से उचक्के ने फोन कर 10000 रुपये की मांग की। 

इफ्तिखार ने बताया कि जब उसने पैसा देने से इनकार किया तो फोन स्विच ऑफ कर लिया। यह भी बताया कि दानिश के रिश्तेदारों के यहां भी उचक्कों ने फोन कर रूपये की मांग की है। काफी परेशान होने के बाद इफ्तिखार ने साथ रहने वालों से दानिश के बारे में पूछा कि आज वह किस गांव में फेरी करने के लिए गया हुआ है। जानकारी करने के बाद वह चोरसंड गांव के पास पहुंचकर ढूंढना शुरू किया तो दानिश उसे अचेतावस्था में मिला। स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक जिला अस्पताल में उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं इस संदर्भ में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने बताया कि सूचना मिली है। मामले की छानबीन की जा रही है।

mind care center jaunpur, MIND CARE CENTER JAUNPUR, VARANASI
Ad


ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD

THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpurmind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ