- सुन्दर काण्ड पाठ का हुआ आयोजन, जुटे तमाम लोग
सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के माता प्रसाद आदर्श शिक्षण संस्थान भभौरी का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया जहां मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षण संस्थान के प्रबंधक प्रो0 समर बहादुर सिंह ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर एवं संकल्प लेकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। तत्पश्चात विद्यालय के शिक्षकों सहित समस्त आगंतुकों ने सुन्दर काण्ड का पाठ किया जिसके उपरान्त प्रसाद वितरण हुआ। मुख्य अतिथि प्रो0 सिंह ने कहा कि इस शिक्षण संस्थान की नींव 1990 में प्राथमिक विद्यालय के रूप में पड़ी। उसके बाद यह विद्यालय क्षेत्रीय जनों के सहयोग से आज प्राथमिक से लेकर स्नातकोत्तर तक के शिक्षा का केंद्र है। इस शिक्षण संस्थान का प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ संस्कार का भी विकास करना है। इस अवसर पर संस्थान के संचालक डॉ0 विजय बहादुर सिंह, प्राचार्या डॉ0 सीमा सिंह, डॉ0 आनंद सिंह, प्रधानाचार्य विजय प्रताप सिंह, शिव कुमार सिंह, सुरेन्द्र यादव, जगदीश सिंह, अखंड प्रताप सिंह, आशा सिंह, राजेश सिंह, विश्वभर नाथ सिंह, मनोज कुमार, राजेश सिंह, विवेक सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन तिलकराज सिंह ने किया।
0 टिप्पणियाँ