जौनपुर। श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति के संस्थापक स्व. सुशील वर्मा एडवोकेट की प्रेरणा से महासमिति परिवार ने शनिवार को मतदान के दिन मतदाताओं के लिये नि:शुल्क प्याऊ लगवाया।
नगर के शास्त्री नगर में बने मतदान केन्द्र से लगभग 200 मीटर की दूर पर आदर्श संहिता का पालन करते हुये महासमिति ने यह शिविर लगाया जहां वर्तमान की तपती गर्मी में प्यास बुझाने के लिये तमाम लोगों ने पानी पिया। साथ ही महासमिति परिवार को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर महासमिति के संस्थापक स्व. सुशील वर्मा एडवोकेट के पुत्र वैभव वर्मा, संगठन सचिव राकेश वर्मा, शिवा गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ