जौनपुर की टॉपर छात्राओं का हुआ सम्मान

जौनपुर की टॉपर छात्राओं का हुआ सम्मान


  • होनहारों के हौंसला अफजाई से मिल्लत के बच्चों को हासिल होती है ऊर्जा: डेजी

जौनपुर। शिक्षा एक ऐसा अनमोल रत्न है जिसका मोल कोई आंक नहीं सक ता है। 21वीं सदी में वही क़ौमे तरक़्क़ी की दौड़ में खड़ी रह सकती है जिनकी साक्षरता शत—प्रतिशत हो। वही समाज तरक्की करेगा जिसमें मर्द व औरत दोनों ही शिक्षित हो। बड़ी खुशी की बात है कि मुसलमानों ने अपनी बच्चियों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देने पर तवज्जो दी है। आज जब सी.बी.एस.ई बोर्ड का रिज़ल्ट आया तो हमारे बच्चों के मुक़ाबले में ज्यादातर बच्चियां ज़्यादा नम्बरों से पास हुईं‌। 

जौनपुर की टॉपर छात्राओं का हुआ सम्मान

हाईस्कूल में 98.5%, हासिल करके जौनपुर की टापर सेन्ट पैट्रिक स्कूल की छात्रा सकीना अली और सेन्ट पैट्रिक स्कूल की इन्टरमीडिएट कामर्स की छात्रा तन्ज़ील फात्मा को 94% हासिल हुआ। उनके घर पहुंचकर समाजसेवी अली मंजर डेजी के नेतृत्व में बुकें एवं मिठाई देकर सम्मानित किया गया। इकबाल मेंहदी के आवास किला बलुआघाट पहुंचकर समाजसेवी शेख अली मंज़र डेज़ी, शिक्षक एवं सोशल एक्टिविस्ट सैय्यद असलम नक़्वी, शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व जनरल सेक्रेटरी मोहम्मद नासिर रज़ा ने तन्ज़ील फात्मा को सम्मानित किया।

 इसके अलावा हाईस्कूल टापर सकीना अली के मुफ्ती मोहल्ला स्थित आवास पहुंचकर समाजवादी पार्टी के नेता सैय्यद अनवार आब्दी, समाजसेवी एवं शिया जामा मस्जिद के मुतवल्ली सचिव शेख़ अली मंज़र डेज़ी, शिक्षक एवं ज़ाकिरे अहलेबैत (अ.स) सैय्यद असलम नक़्वी, शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव मोहम्मद नासिर रज़ा ने बधाई देते हुये बुकें देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर इमामबाड़ा शेख़ अब्दुल मजीद मरहूम मुफ्ती मोहल्ला के मुतवल्ली दिलशाद अली लड्डू सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


mind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad

ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD

THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpurmind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ