जौनपुर के 12 केन्द्रों पर होगी नीट की परीक्षा

जौनपुर। नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी (एन.टी.ए.) द्वारा आयोजित नीट की परीक्षा 5 मई दिन रविवार को जनपद के 12 परीक्षा केन्द्रों पर होगी जिसमें कुल 7451 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5ः20 तक आयोजित की जायेगी। परीक्षार्थी को किसी भी दशा में किसी भी परीक्षा केन्द्र पर दोपहर 1ः30 बजे के बाद प्रवेश नहीं दिया जायेगा। 

ऐसे में सभी परीक्षार्थी 10ः30 बजे तक अपने परीक्षा केन्द्रोंं पर पहुंचे जिससे 11 बजे से उनका बाॅयोमैट्रीक उपस्थिति समय से पूर्ण की जा सके। इस आशय की जानकारी सिटी कोआर्डिनेटर डा. रूचि शर्मा ने दी है। साथ ही आगे बताया कि समस्त परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र के साथ दो फोटो, एक पारदर्शी पानी की बोतल, एक पहचान पत्र अवश्य लायें। परीक्षार्थी को बाॅल प्वाइंट पेन परीक्षा कक्ष में उपलब्ध कराया जायेगा। परीक्षार्थी अपने साथ किसी भी प्रकार कोई इलेक्ट्राॅनिक गैजेट या कम्युनिकेशन उपकरण नहीं ला सकते हैं। साथ ही मोबाइल परीक्षा केन्द्र के बाहर ही रखें। किसी भी दशा में परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल जमा नहीं किया जायेगा।


mind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad

ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD

THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpurmind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ