जौनपुर। परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण/सहा० प्रभारी अधिकारी मतदान एवं मतगणना कार्मिक प्रशिक्षण ने बताया कि लोकसभा सामान्य निवार्चन-2024 को सम्पादन हेतु नियुक्त सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण 10 मई को प्रातः 11 बजे से प्रेक्षागृह कलेक्ट्रेट परिसर में प्रस्तावित है। उन्होंने समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट, लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 से अपेक्षा किया कि उक्त तिथि को ससमय प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। कार्य निर्वाचन से सम्बन्धित है। इसमें किसी प्रकार की शिथिलिता क्षम्य नहीं है।
0 टिप्पणियाँ