जौनपुर: सात दिवसीय भागवत मूल परायण एवं शतचण्डी महायज्ञ शुरू


रामनगर, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के जमालापुर ग्रामसभा के पट्टी गांव में स्थित दुर्गा माता मंदिर पर 7 दिवसीय भागवत मूल परायण एवं शतचण्डी महायज्ञ शुरू हो गया। महायज्ञ में अनन्त विभूषित श्री काशी धर्म पिठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी नारायणानंद तीर्थ जी महाराज भक्तों को कथा श्रवण प्रतिदिन करा रहे हैं। भक्त प्रहलाद की महिमा का कथापान कराते हुए महाराज जी ने कहा कि विष्णु अवतार भक्त प्रहलाद भगवान का अनंत भक्त था। कहते हैं कि भगवान केवल देवताओं का ही प्रतिनिधित्व करते हैं लेकिन ऐसा नहीं है। 

भगवान सबके प्रिय होते हैं वह केवल देवताओं के ही नहीं। भगवान का देवता और भक्ति में कोई भेदभाव नहीं है, उनको तो केवल भक्ति की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि भगवान अनंत काल होते हैं। मद्भागवत की 7वें अध्याय में कहा गया है कि भगवान किसी से भेदभाव नहीं करते। 

उनकी भक्ति जो करता है, भगवान उसी के होते हैं। भक्ति में ऐसा सामर्थ्य है कि उनकी कृपा सबको प्राप्त होता है। भगवान शक्ति की रक्षा करते हैं। सनातन में कहा गया कि भगवान की संपदा की जो रक्षा करें तो भगवान सबके प्रिय हो जाते हैं और वह सब की रक्षा करते हैं। भगवान किसी जाति वर्ण का नहीं होते। जिसके अंदर भगवान की भक्ति होती है, उसके अंदर से संसार की वासना निकल जाती है। संपूर्ण विश्व भगवान का आलंगन करने लगता है।

 इस दौरान अनन्त विभूषित श्री काशी धर्म पिठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी नारायणानन्द तीर्थ जी महाराज के सामने चरण पादुका पूजन बृजराज चौरसिया पत्रकार, लल्लन मास्टर, छोटे लाल सिंह, शिवराम सिंह, रत्नाकर सिंह, महेश सिंह, राम उजागिर, अमित सिंह, मनिंदर सिंह, संतोष सिंह, आनन्द सिंह, सुजीत सिंह ने किया। वहीं पूर्व जिला पंचायत सदस्य शिवराम सिंह ने महाराज जी को अंगवस्त्रम भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन नारायण सिंह ने किया। इस अवसर पर भीमसेन सिंह, पंकज सिंह, सुजीत सिंह, राजकुमार सिंह, प्रेम सिंह, विनय सिंह, जय प्रकाश चौरसिया, छोटे लाल सिंह, कक्कू सिंह सहित सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।
mind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad

ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD

THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpurmind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ