सुल्तानपुर: ऐश्वर्यम प्रजापति हर छात्र-छात्रा के लिए सफलता की मिसाल: सत्येंद्र

सुल्तानपुर: ऐश्वर्यम प्रजापति हर छात्र-छात्रा के लिए सफलता की मिसाल: सत्येंद्र, Sultanpur Aishwaryam Prajapati, Satyendra


  • यूपीएससी में 10वीं रैंक हासिल करने पर दक्ष फाउंडेशन ने ऐश्वर्यम प्रजापति का किया स्वागत
  • प्रथम प्रयास में ही घर पर तैयारी करके ऐश्वर्यम प्रजापति ने लिखा सफलता का इतिहास

रामनरेश प्रजापति
सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा 2023 में ऐश्वर्यम प्रजापति (Aishwaryam Prajapati) के ऑल इंडिया में 10 वीं रैंक हासिल करने पर दक्ष फाऊंडेशन सुल्तानपुर (रजि.) के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र प्रजापति ने बुधवार को लखनऊ स्थित उनके आवास पर पुष्प गुच्छ भेंट करके स्वागत किया। उन्होंने संगठन की तरफ से पिता राम कोमल प्रजापति और परिजनों से मिलकर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। 

संस्थापक ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रतिभाएं कहीं भी किसी भी परिस्थिति में हो तो वह उभर करके सामने आ ही जाती हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिभाएं किसी भी हालत में दब नहीं सकती।बताया कि प्रजापति समाज का गौरव पूरे देश में बढ़ा है। प्रजापति समाज ही नहीं बल्कि देश के हर युवा के लिए वह प्रेरणा स्रोत हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल करने के लिए संघर्षशील छात्र-छात्राओं के लिए उन्होंने सफलता की मिसाल कायम की। 
सुल्तानपुर: ऐश्वर्यम प्रजापति हर छात्र-छात्रा के लिए सफलता की मिसाल: सत्येंद्र, Sultanpur Aishwaryam Prajapati, Satyendra
इस सफलता से माता-पिता ही नहीं बल्कि संपूर्ण समाज और प्रदेश का नाम पूरे देश में रोशन हुआ है। अपने विचार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि धन अभाव के चलते कोचिंग संस्थान में दाखिला लेकर तैयारी न कर पाने वाले छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से  आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। गौरतलब है कि ऐश्वर्यम कोचिंग इंस्टिट्यूट में तैयारी करने के बजाए घर पर रहकर तैयारी करके प्रथम प्रयास में ही सफलता का इतिहास लिखने वाली प्रतिभा हैं।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की महिला सशक्तिकरण की दिशा में हर महिलाएं और बेटियां इस उपलब्धि से प्रेरित होकर राष्ट्र को सशक्त करने का काम करेंगी। तीन बहनों में वह सबसे बड़ी हैं। पिता सहकारिता विभाग में प्रतिष्ठित पद पर आसीन हैं। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारी इं. राहुल प्रजापति, अखिलेश प्रजापति, इं. शत्रुंजय प्रजापति सहित प्रजापति समाज के अन्य लोग मौजूद रहे।

viklesh kumar prajapati advocate, jaunpur, aapkiummid, tejastoday, विकलेश कुमार एडवोकेट की तरफ से श्री रामनवमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
Ad


एडवोकेट उमेश चन्द्र प्रजापति की तरफ से श्री रामनवमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं - Chakradootwishes of Shri Ram Navami from Advocate Umesh Chandra Prajapati - Chakradoot
AD


mind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ