जौनपुर: धूमधाम से मनाया गया सैयद मंसूर बाबा का सालाना उर्स

  • जायरीनों ने मजार पर चादरपोशी कर मांगी मन्नतें

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर के सिपाह मोहल्ले में स्थित हजरत सैय्यद मंसूर बाबा का सालाना उर्स रविवार को बड़े ही अकीदत और शानों शौकत के साथ मनाया गया। इस दौरान जायरीनों ने हजरत सैय्यद मन्सूर बाबा की मजार पर चादरपोशी कर मन्नतें भी मांगी। साहबगंज मोहल्ला स्थित फूलशाह बाबा की मजार से डीजे एवं गाजे-बाजे के साथ चादर उठायी गयी जिसमें बाबा के कद्रदान सिर पर गागर लेकर चल रहे थे जो अपने कदीमी रास्ते से होकर बाबा के मजार पर पहुंचा जहां जायरीनों ने बाबा के मजार को इत्र से नहला कर गुलपोशी किया और चादर चढ़ाकर मन्नतें भी मांगी।

 हजरत शौकत अली कंतित शरीफ (मिर्जापुर) अमन चैन के लिए दुआ किये। देवाशरीफ बाराबंकी से चलकर आए नामचीन कव्वाल शहजेब वारसी मण्डली द्वारा पेश किए गए नामचीन नातिया कलाम जलसे ने समां बांधा। शहवेज वारसी द्वारा "तुमसे बाँधे हैं रे ख्वाजा किस्मत के धागे रे धागे, तूमोरा कौन लागे तू मोरा पीर लागे..., आज मारो घर धूम मची है मन्सूर बाबा की शादी रची है पर लोगों ने कलाकारों का हौसला अफजाई भी किया। 

हक की रजा में अपना सब कुछ लुटा दिया, शब्बीर तेरे कर्बला के सफर को सलाम... कर्बला मन्जर पर सलाम कव्वाली पर पूरी महफिल गम में डूब गयी। कव्वाल मण्डली द्वारा बाबा के शान में पेश कव्वाली का देर रात तक लोगों ने लुफ्त उठाया। इस मौके पर खादिम खालिद अन्सारी, अध्यक्ष सुऐब मन्सूरी, शिवम गुप्ता, बबलू, विक्की गुप्ता, अनिरुद्ध गुप्ता, नवरत्न, आफाक खान, मो. शादाब, खुर्शीद, खलीक अंसारी, नीलू, फारुख, मो. खलिक अंसारी, अनवर मंसूरी आदि उपस्थित रहे।


THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | mind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR,
Ad


mind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad


mind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ