जौनपुर: जिला अस्पताल में हुई ओआरएस युक्त शीतल पेयजल की व्यवस्था- Chakradoot

Jaunpur Arrangement of cold drinking water containing ORS made in the district hospital- Chakradoot jaunpur news portal jaunpurnews, avpnews24, aapkiummid, jaunpur top news
  • लायन्स क्लब क्षितिज ने लगाया नि:शुल्क शीतलजल स्टाल

जौनपुर। लायन्स क्लब क्षितिज ने प्रचण्ड गर्मी को देखते हुये मरीज एवं उनके परिजनों की सुविधा के लिये ओआरएस युक्त शीतल जल की व्यवस्था जिला अस्पताल में प्रदीप सिंह के नेतृत्व में किया। 

इस मौके पर सर्वप्रथम मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. केके राय ने ओआरएस युक्त जल ग्रहण करके इसका उद्घाटन किया। साथ ही कहा कि लायन्स क्लब क्षितिज जनपद में सदैव सेवा कार्य में अग्रणी रहती है। 

संस्थापक अध्यक्ष शशांक सिंह ने कहा कि इस तपती गर्मी में ओआरएस युक्त शीतल जल से जिला अस्पताल में आने वाले सभी लोगों को राहत मिलेगी। 

पूर्व अध्यक्ष जयकृष्ण साहू ने बताया कि इस व्यवस्था को पूरे गर्मी भर सुचारू रूप से चलाया जाएगा जिससे आने वाले सभी लोगों को ओआरएस युक्त शीतल जल मिलता रहे। 

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष विष्णु सहाय, सचिव अजीत सोनकर, कोषाध्यक्ष दीपक साहू, जगन्नाथ मोदनवाल, संजय गुप्ता, दिलीप जायसवाल, सुनील जायसवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन पर संयोजक कौशल त्रिपाठी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
वी.के. इण्टरप्राइजेज एण्ड फर्नीचर्स Manufacture Lamination Fiber Doors, Sagwan Door, Sheesham Door, Luxury Sofa Lamination Fiber Door Wooden Sagwan Door 9839987421 आशीष 9235734493 विष्णू 9918758266 अरुण उर्दू बाजार, शाहगंज रोड, जौनपुर धन्नूपुर कॉलोनी, किड्‌ज़ी स्कूल के बगल में, शाहगंज रोड, जौनपुर
Ads

नेहा पॉवर टूल्स | पावर टूल्स, ऐग्री टूल्स एवं स्पेयर पार्ट्स के थोक विक्रेता एवं मरम्मतकर्ता | गौरव 9554248814, अनुप 9696478784 | प्रो. मुन्ना लाल प्रजापति  |  पता- अहियापुर, जौनपुर (उ.प्र.)
Ads

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ