जौनपुर: डीएम ने राजकीय लीलावती नेत्र चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण- Chakradoot

Jaunpur DM did a surprise inspection of the Government Lilavati Eye Hospital- Chakradoot jaunpur news portal
  • नेत्र चिकित्सकों की अनुपस्थित रहने पर जतायी नाराजगी

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र ने राजकीय लीलावती नेत्र चिकित्सालय का औचक निरीक्षण करके स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान अस्पताल में नेत्र चिकित्सक मौके पर उपस्थित नहीं पाये गये जिस पर उन्होंने नाराजगी जतायी।

  • नेत्र चिकित्सक नियमित रूप से समय से उपस्थित होकर मरीजों का इलाज करें : DM
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह ने बताया कि उक्त चिकित्सकों की ड्यूटी पुलिस भर्ती में लगायी गयी है जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि नेत्र चिकित्सकों की अनुपस्थिति में एक वैकल्पिक नेत्र चिकित्सक की ड्यूटी अस्पताल में लगायी जानी चाहिये थी। नाराजगी व्यक्त करते हुये उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि तत्काल सुनिश्चित करें कि नेत्र चिकित्सक नियमित रूप से समय से उपस्थित होकर मरीजों का इलाज करें। साथ ही निर्देशित किया कि नियमित रुप से अस्पताल में साफ—सफाई कराना सुनिश्चित करें।
इस दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित चिकित्सालय में आये मरीज राजकुमारी देवी, इंद्रावती, केशव विश्वकर्मा और पन्ना लाल से संवाद किया तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के वाहन से उपस्थित मरीजों को जिला अस्पताल भेजकर उनका समुचित इलाज कराये जाने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी की पहल पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने उक्त मरीजों का तत्काल इलाज कराते हुये और उन्हें दवा दिलाकर जिलाधिकारी को भी अवगत कराया।
The Gorgeous Salon, Wazidpur Tiraha, Azamgarh Road, Jaunpur, Khushboo Prajapati (Miss UP Queen), Mobile- 7348283008
Ads


ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ