जौनपुर: अष्टमी तिथि में महागौरी स्वरूप में भक्तों ने माता का किया दर्शन पूजन



चौकियां धाम, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र स्थित मां शीतला चौकियां धाम में नवरात्रि के अष्टमी तिथि के अवसर पर मां शीतला माता रानी जी का मां महागौरी के स्वरूप में भक्तों ने दर्शन पूजन किया। मां महागौरी का प्रिय पुष्प रात की रानी है। इनका राहु ग्रह पर आधिपत्य है। यही कारण है कि राहुदोष से मुक्ति पाने के लिए मां महागौरी की पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यता है कि मां महागौरी का राहु ग्रह पर नियंत्रण है। राहु दोष से निवारण के लिए इनकी पूजा आवश्यक है। महागौरी की आराधना से असंभव कार्य भी संभव हो जाते हैं। मां दुर्गा के 8वें स्वरूप महागौरी को मोगरे का फूल भी अतिप्रिय है। 

इस दिन मां के चरणों में मोगरे के फूल अर्पित करना शुभ माना गया है। इसके साथ ही मां को नारियल की बर्फी और लड्डू अवश्य चढ़ाएं क्योंकि मां का प्रिय भोग नारियल माना गया है। इसी क्रम में मंगलवार को शीतला चौकियां धाम में अष्टमी तिथि में देवी महागौरी माता स्वरूप में मां शीतला माता रानी जी का भक्तों ने दर्शन पूजन किया। प्रातःकाल 4 बजे मन्दिर के कपाट खुलने के पश्चात मां शीतला माता रानी जी का भव्य श्रृंगार कर आरती पूजन किया गया। मन्दिर खुलने के पूर्व ब्रम्ह मुहूर्त से ही मां शीतला माता रानी के दर्शन के लिए भक्तों की लम्बी कतार लग गयी। दुर्गा सप्तशती पाठ, वैदिक मंत्रोच्चारण, हवन पूजन, मातारानी जी के जय जयकारों से सारा वातावरण मनमोहक भक्तिमय हो गया। 

कतार में खड़े दर्शनार्थी बारी बारी से दर्शन पूजन करते हुए नज़र आए। वहीं पूर्वांचल के कोने कोने से आए हुए श्रद्धालु मुंडन संस्कार, कड़ाही पूजन कर परिवार समेत मां के चरणों में मत्था टेककर सुख शांति, समृद्धि, धन यश वैभव की कामना की। दूर दराज से आने वाले भक्तों का तांता लगा रहा। वहीं दर्शन पूजन करने के पश्चात् दर्शनार्थी पवित्र कुंड के बगल स्थित बाबा कालभैरव नाथ मन्दिर व मां काली मंदिर में दर्शन पूजन किए। सुरक्षा की दृष्टि से मन्दिर परिषद क्षेत्र में शीतला चौकियां चौकी प्रभारी निखिलेश तिवारी सहयोगी पुलिस व पीएसी दल के साथ मौजूद रहे।

viklesh kumar prajapati advocate, jaunpur, aapkiummid, tejastoday
Ad



THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | mind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR,
Ad


mind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ