जौनपुर: सपा कार्यकर्ताओं ने सपा लोकसभा प्रत्याशी का पुतला फूका


जौनपुर: सपा कार्यकर्ताओं ने सपा लोकसभा प्रत्याशी का पुतला फूका


  • जिले के नेताओं को प्रत्याशी बनाने की मांग 
  • प्रत्याशी बदले जाने तक जारी रहेगा विरोध प्रदर्शन 
रामनरेश प्रजापति
जौनपुर। करंजाकला के सफदरगंज बाजार में समाजवादी पार्टी के लोकसभा सदर के प्रत्याशी का सपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पुतला फूका और उनके विरोध में तक्थिया पोस्टर लेकर नारे लगाए प्रदर्शन किया। प्रत्याशी को बदलने की मांग की और कहा जब तक प्रत्याशी नहीं बदला जाएगा तब तक इस तरह के प्रदर्शन जारी रहेंगे।
जौनपुर: सपा कार्यकर्ताओं ने सपा लोकसभा प्रत्याशी का पुतला फूका


बता दें कि जौनपुर लोकसभा सदर का प्रत्याशी समाजवादी पार्टी ने बाबू सिंह कुशवाहा को बनाया है। उनके प्रत्याशी बनते ही सपा नेताओ कार्यकर्ताओं में आक्रोश पैदा हो गया। उनके खिलाफ विरोध पर उतर आए। सोमवार को काफी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने करंजाकला के सफदरगंज बाजार में तख्तियां बैनर पोस्टर लेकर पहुंचे। बाहरी प्रत्याशी हटाने की मांग करते हुए, जिले के नेताओं को प्रत्याशी बनाने की मांग की। 
जौनपुर: सपा कार्यकर्ताओं ने सपा लोकसभा प्रत्याशी का पुतला फूका


इस दौरान बाबू सिंह कुशवाहा के विरोध में नारे लगाए और कहां की यह एनएचआरम घोटाले में भी फंसे हैं। ऐसे मे पार्टी प्रत्याशी को बदल दे। जिले में तमाम नेता कार्यकर्ता हैं उन्हीं में से किसी एक को प्रत्याशी बनाया जाए। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने बाबू सिंह कुशवाहा का प्रतिकात्मक पुतला फूक दिया और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मांग की है कि प्रत्याशी को तत्काल बदल दिया जाए। इस दौरान सपा नेता अग्रसेन यादव ने कहा कि जब तक प्रत्याशी नहीं बदला जाता है तब तक यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
जौनपुर: सपा कार्यकर्ताओं ने सपा लोकसभा प्रत्याशी का पुतला फूका

इस अवसर पर जितेंद्र कुमार, अमरेश यादव, पोलू यादव, बृजेश यादव (पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी) धीरज यादव, सोनू यादव, ऋषभ सोनकर, मोनू यादव, राहुल गौतम, शिवपाल यादव सताई, आशीष कुमार, शुभम, चंद्रजीत, मयंक प्रजापति, बुझारत राम, सरगम विश्वकर्मा जीतलाल मौजूद रहे।

THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | mind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR,
Ad


mind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad


mind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ