जौनपुर: भागीदारी पार्टी (पी) करेगी बड़ा खेला डॉ. महेश चंद्रा प्रजापति

 जौनपुर: भागीदारी पार्टी (पी) करेगी बड़ा खेलाः डॉ. महेश चन्द्रा प्रजापति, Jaunpur: Partnership Party (P) will play big Dr. Mahesh Chandra Prajapati

चन्दन महाकाल 
जौनपुर। भागीदारी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव डॉ महेश चंद्रा प्रजापति ने होटल रिवर व्यू में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा की भागीदारी पार्टी उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में लोकसभा चुनाव लड़ रही है। जौनपुर लोकसभा से जियालाल प्रजापति को भागीदारी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। जौनपुर की जनता भय बस अभी तक गुंडों माफिया को वोट देते चले आए लेकिन आज तक उनकी भागीदारी नहीं मिली इस बार यहां की जनता ने मन बनाया है कि हम अपना बहुमूल्य वोट भागीदारी पार्टी को देंगे क्योंकि भागीदारी पार्टी हमेशा सुख दुःख में जनता के साथ खड़ी है। भाजपा के 10 वर्ष के कार्यकाल में प्रजापति समाज में सबसे ज्यादा हत्या जौनपुर में हुई है किंतु किसी हत्या में इस समाज को अभी तक न्याय नहीं मिला। इसी तरीके अति पिछड़े, अति दलित जातियों में निरंतर जातीय, जुल्म अत्याचार, लूट, हत्या, बलात्कार जैसे जघन्य अपराध इस सरकार में होते चले आए हैं लेकिन किसी को न्याय नहीं मिला।

श्री प्रजापति ने कहा उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में भागीदारी पार्टी बड़ा खेल करने जा रही है। सपा, बसपा, कांग्रेस, भाजपा बारी-बारी से इस देश को ठगने का कार्य किया किंतु इस देश की जनता अब इनके नब्ज को समझ चुकी है। अब इनके बहकावे में आने वाले नहीं है। भागीदारी पार्टी एक तीसरे विकल्प के रूप में उभर कर आई है। आज जिस तरीके से जनता का साथ और समर्थन मिल रहा है निश्चित तौर पर बिना भागीदारी पार्टी के समर्थन से किसी की सरकार नहीं बनेगी।

जौनपुर: भागीदारी पार्टी (पी) करेगी बड़ा खेलाः डॉ. महेश चन्द्रा प्रजापति, Jaunpur: Partnership Party (P) will play big Dr. Mahesh Chandra Prajapati
श्री प्रजापति ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी जी 2014 में अच्छे दिन लाने का वादा किया था। कहा था हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई जहाज में सैर कराएंगे क्या गरीब हवाई जहाज में सैर कर रहा है? किसानों की आय दुगना करने का लालच दिया था क्या किसानों की आय दोगुना हुई? अब 2024 में गारंटी दे रहे हैं। 2014 में सरसों का तेल ₹50 लीटर था आज ₹200 लीटर है यह मोदी जी की गारंटी है। जो गरीब 99 रुपए में अपना मोबाइल रिचार्ज करता था आज 299 में रिचार्ज कर रहा है यह मोदी जी की गारंटी है। 

जो गैस सिलेंडर 360 रुपए में मिलता था आज ₹1200 में मिल रहा है यह मोदी जी की गारंटी है। ₹12 प्रति यूनिट बिजली का बिल गरीब भर रहा है यह मोदी जी की गारंटी है किसानों को एमएसपी नहीं दिया जा रहा है यह मोदी जी की गारंटी है। मोदी जी ने गारंटी दिया है कि डीजल पेट्रोल के दाम₹100 के पार हो जाएंगे। युवाओं को रोजगार नहीं देंगे यह मोदी जी की गारंटी है। उत्तर प्रदेश में 62 हजार पुलिस वैकेंसी में 50 लाख से अधिक युवाओं ने आवेदन किया इससे स्पष्ट हो रहा है कि मोदी जी और योगी जी की गारंटी में बेरोजगारी चरम उत्कर्ष पर है।

जौनपुर: भागीदारी पार्टी (पी) करेगी बड़ा खेलाः डॉ. महेश चन्द्रा प्रजापति, Jaunpur: Partnership Party (P) will play big Dr. Mahesh Chandra Prajapati

प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से श्री प्रजापति ने बताया कि देश में भागीदारी पार्टी की सरकार बनी तो प्राथमिक स्तर से परास्नातक तक की शिक्षा मुफ्त देंगे। प्राथमिक स्तर से तकनीकी शिक्षा लागू करेंगे। एक समान अनिवार्य शिक्षा देंगे। शिल्प कला को बेसिक पाठ्यक्रम में शामिल करेंगे। प्रत्येक मतदाता को ₹5000 प्रतिमाह मतदाता पेंशन लागू करेंगे। सभी राज्यों में जातिवार जनगणना कराएंगे। पुरानी पेंशन बहाल करेंगे। महिलाओं को 50ः अलग से आरक्षण देंगे। पत्रकार आयोग का गठन करेंगे। गरीब कल्याण कार्ड लागू करेंगे। बिजली, पानी, चिकित्सा निरूशुल्क उपलब्ध कराएंगे, हाई स्कूल इंटर पास सभी छात्र-छात्राओं को निरूशुल्क स्कूटी देंगे। राज्य स्तरीय प्रत्येक जिले में एक खेल स्टेडियम बनाएंगे। दिहाड़ी मजदूरों को निःशुल्क बस सेवा देंगे। मनरेगा मजदूरों को ₹500 मनरेगा मजदूरी देंगे।

जौनपुर लोकसभा प्रत्याशी जियालाल प्रजापति ने कहा कि यदि जौनपुर की जनता का आशीर्वाद मिला तो जौनपुर को स्मार्ट सिटी बनाएंगे। जौनपुर की जनता को रोजगार के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। गावों में 24 घंटे बिजली देंगे। सड़कों का चैड़ीकरण होगा।

प्रेस वार्ता में पार्टी के जिला अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रजापति कोषाध्यक्ष सावन प्रजापति, आकाश प्रजापति जिला प्रभारी, नंदलाल प्रजापति जिला सचिव, गुलाब प्रजापति जिला सलाकार, रवि शंकर प्रजापति जिला महासचिव, फूलचंद प्रजापति जिला सचिव, सोभनाथ प्रजापति विधानसभा अध्यक्ष मुंगरा बादशाहपुर, बांकेलाल प्रजापति जिला सचिव, नवनीत प्रजापति जिला उपाध्यक्ष, अवधेश प्रजापति जिला उपाध्यक्ष, मनीष कुमार जौनपुर नगर अध्यक्ष, ओमप्रकाश प्रजापति विधानसभा अध्यक्ष सदर, मोहनलाल प्रजापति, सोनेलाल पटेल, सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

जौनपुर: भागीदारी पार्टी (पी) करेगी बड़ा खेलाः डॉ. महेश चन्द्रा प्रजापतिTHE GORGEOUS SALON JAUNPUR | mind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR,
Ad


जौनपुर: भागीदारी पार्टी (पी) करेगी बड़ा खेलाः डॉ. महेश चन्द्रा प्रजापतिmind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad


जौनपुर: भागीदारी पार्टी (पी) करेगी बड़ा खेलाः डॉ. महेश चन्द्रा प्रजापतिmind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad


जौनपुर: भागीदारी पार्टी (पी) करेगी बड़ा खेलाः डॉ. महेश चन्द्रा प्रजापतिthe gorgeous salon jaunpur, aapkiummid, the_gorgeous_salon_jaunpur, nayasbera, tejastoday, jaunpur news portal
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ