जौनपुर: संघ परिवार ने मनाया नव वर्ष प्रतिपदा का उत्सव

जौनपुर: संघ परिवार ने मनाया नव वर्ष प्रतिपदा का उत्सवTHE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur Ad    THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur AD   the gorgeous salon jaunpur, aapkiummid, the_gorgeous_salon_jaunpur, nayasbera, tejastoday, jaunpur news portal AD


जौनपुर। नगर में नव वर्ष प्रतिपदा का उत्सव एवं आद्य सरसंघचालक प्रणाम का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जहां काशी प्रान्त के संघ चालक अंगराज जी ने कहा कि भारत में उत्सवों की श्रृंखला है। यहां प्रतिदिन उत्सव है संघ इन्ही में से 6 उत्सव मनाता है। आज हम वर्ष प्रतिपदा का उत्सव मना रहे हैं। आज के दिन सृष्टि का प्रारंभ हुआ है। युगाब्द विक्रम संवत शक संवत भी आज के ही दिन प्रारम्भ हुआ। भगवान झूले लाल की जयंती भी आज है। जगत जननी माँ भगवती के आराधना का पर्व नवरात्रि का प्रथम दिवस है। हमारे लिए तो सौभाग्य का दिवस है कि संघ के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार का जन्मदिन भी है।

उनका जन्म हमारे लिए प्रेरक है। वे जन्मजात देशभक्त थे। उनकी हिन्दू समाज के उत्थान के लिए भारत माता की चरणों में अपने को समर्पित कर दिया। उन्होंने आगे बताया कि डा. साहब का पूरा जीवन ही संघ जीवन है। हिन्दू समाज के स्वत्व को जगाने का कार्य किया। वह कहा करते थे कि जिस दिन हिन्दू स्वाभिमान के साथ खड़ा हो गया, उसी दिन भारत विश्व गुरु के पद पर स्थापित हो जाएगा। 

वर्तमान में हम उसी दिशा में अग्रसर है। कार्यक्रम की अध्यक्षता आलोक जी ने किया। इस अवसर पर जिला संघ चालक डॉ सुभाष सिंह, नगर संघ चालक धर्मवीर जी, विभाग प्रचारक अजित जी, जिला प्रचारक रजत, सह जिला कार्यवाह रविन्द्र जी, उदय जी, राजीव जी, वेद जी, ज्ञानदत्त जी, नगर प्रचारक मंगलेश्वरम जी, नगर कार्यवाह डा. राजीव जी, नगर सामाजिक समरता प्रमुख अतुल जी, अजय जी, रंगीले जी, आनन्द जी, संतोष जी, सरस जी, मानिकचंद्र जी, राघवेंद्र जी, ऐश्वर्य सहित तमाम स्वयंसेवक बंधु उपस्थित रहे।

THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur
Ad



THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur
AD


the gorgeous salon jaunpur, aapkiummid, the_gorgeous_salon_jaunpur, nayasbera, tejastoday, jaunpur news portal
AD


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ