जौनपुर। लायन्स क्लब क्षितिज जौनपुर द्वारा होली मिलन समारोह पॉलिटेक्निक चौराहा स्थित एक लान में आयोजित किया गया। इस अवसर पर राधा कृष्णा संग होली, ग़ज़ल,गीत संगीत कार्यक्रम भी हुआ जिसमें गीत-कविता और गजल के साथ लोकगीत का सामंजस्य बेहद मनभावन रहा। कार्यक्रम में जहां शंकर पार्वती वह राधा कृष्णा संग बेहतरीन गीतों की प्रस्तुति और फूलो की होली ने लोगों का मन मोह लिया तथा मंच से उतरकर दर्शक दीर्घा में लोगों के बीच होली गीत गाते हुए अन्य लोगों को भी थिरकने पर मजबूर कर दिया, जिसने कार्यक्रम में जान डालने का काम किया।
वही विशिष्ट अतिथि लायन डॉ क्षितिज शर्मा जी की मखमली आवाज के गीत को सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हो गयें और लोगों ने खूब तालियां बजाई। इसके पूर्व संस्थाध्यक्ष धर्मेंद्र सेठ व किरण सेठ ने अतिथियों का स्वागत किया। तथा सचिव प्रदीप कुमार श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष विनय बारोटिया संयोजक डॉ सतीश मौर्य और श्याम अभिषेक गुप्ता शम्मी जी व दीपशिखा चौरसिया ने अतिथियों को हर्बल अबीर का तिलक लगाकर व गुलाब की पंखुड़िया डालकर सम्मान किया। फूलों की होली खेली गई।
इस अवसर पर संस्थपाक अध्यक्ष शशांक सिंह रानू ने कहा कि होली का त्योहार एकता अखंडता भाईचारा प्रेम सौहार्द का पर्व हैं, पुर्व अध्यक्ष विष्णु सहाय ने कहा इस तरह के होली मिलन समारोह के आयोजन से परस्पर आपसी स्नेह भाईचारा एवं सदभावना को बढ़ावा मिलता है। इस अवसर पर किरण सेठ व डॉ प्रिया सिंह ने भी गीत गाकर सभी को आकर्षित किया। संचालन अतुल सिंह व प्रदीप सिंह संजय गुप्ता ने किया।
इस अवसर पर रजनीकांत द्विवेदी मोहम्मद मुस्तफा , दिलीप सिंह जय कृष्णा साहू जैकी सर्वेश जायसवाल अजीत सोनकर देव आनन्द नीरज श्रीवास्तव संजय जयसवाल, देवेश जी, मनीष मौर्या, नीरज सिंह, सुनील जायसवाल, राजीव गुप्ता कौशल त्रिपाठी दिलीप जायसवाल, दीपक साहू, हाफिज शाह, रत्नेश जी , सुनील कन्नौजीया, विशाल बरनवाल , राम अचल मौर्य मौर्य , रामकृपाल जयसवाल आदि लायन साथी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ