जौनपुर। चिकित्सा क्षेत्र में अग्रणी अस्पतालों में से एक मेदांता हॉस्पिटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ गणेश सेठ और हड्डी व रीढ़ के विशेषज्ञ डॉ श्वेताभ वर्मा ने हृदय एवं हड्डी रोगों के उपचार के लिए उपलब्ध नवीनतम प्रगति के विषय में जानकारी साझा किया। नवीनतम मेडिकल तकनीकों की उपलब्धता के चलते अब न केवल मरीजों को पहले से बेहतर इलाज मिल रहा है, बल्कि उनके ठीक होने में समय भी कम लग रहा है।
नगर में खुले मेदांता लैब्स में आयोजित कार्यक्रम में अपने सम्बोधन के दौरान डॉ सेठ ने हृदय रोगों को रोकने के लिए सक्रिय उपायों पर जोर देते हुए हृदय की देखभाल के नये तरीकों पर प्रकाश डाला। साथ ही डॉ वर्मा ने जटिल हड्डी और रीढ़ की हड्डी की स्थितियों के समाधान के लिए उन्नत तकनीकों के विषय में जानकारी साझा किया जिससे हड्डी संबंधी चुनौतियों का सामना करने वाले रोगियों को नई उम्मीद मिली।
इसी क्रम में मेदांता अस्पताल ने जौनपुर के पत्रकारों सहित उनके परिवारों के लिए निःशुल्क चिकित्सा परामर्श का आयोजन भी किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार शशिमोहन सिंह क्षेम, डा. मधुकर तिवारी, डा. राम सिंगार शुक्ल गदेला, विराट मिश्रा, राजेश मिश्रा, राम दयाल द्विवेदी, रविन्द्र सिंह, राजेश मौर्या, जेड हुसैन, डा. भारतेन्दु मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे। अन्त में रविन्द्र प्रताप सिंह ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ