जौनपुर में धूमधाम से मनाया गया साईं बाबा मन्दिर का स्थापना दिवस

जौनपुर में धूमधाम से मनाया गया साईं बाबा मन्दिर का स्थापना दिवस

जौनपुर। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नगर के हुसेनाबाद में स्थित साईं बाबा मंदिर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ साईं बाबा मंदिर में विधिवत आरती के उपरांत हुआ जिसके बाद मंदिर के पुजारी पंकज पांडेय ने बाबा की आरती कराई। 

तदुपरांत पालकी अपने निर्धारित रास्तों से चलते हुए गायत्री माता मंदिर तक हाथी, घोड़ा, पालकी के साथ पहुंची जहां मां गायत्री की आरती के पश्चात पुनः पालकी साईं बाबा मंदिर धाम पहुंची जहां आरती के उपरांत पालकी का समापन किया गया। तदुपरांत भंडारे का आयोजन हुआ। इस दौरान बाबा की पालकी की एक झलक पाने के लिये हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा दरबार में जमे रहे। बाबा के भक्त नाचते—गाते बाबा की पालकी लेकर चल रहे थे। 

इस अवसर पर मंदिर के प्रबंधक संजय सिंह, संरक्षक व वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत सिंह, पालकी संयोजक जगदीश सेठ, पत्रकार दीपक श्रीवास्तव, राजेश जायसवाल, बृजेश श्रीवास्तव, डॉ अभिषेक मिश्रा, सत्य प्रकाश यादव, आशीष बरनवाल, डॉ अशोक चक्रवर्ती, अमित श्रीवास्तव, देवांश श्रीवास्तव, सूर्यांश श्रीवास्तव, राजीव गुप्ता, पंकज पाण्डेय, लोलारक नाथ पाठक, गुलाब चन्द, राजन गुप्ता, रमेश, अमन, राजीव गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

mind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad

ADARSH PETHA STORE JAUNPUR, adarsh petha store jaunpur
AD

THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpurmind care center jaunpur |  MIND CARE CENTER VARANASI, JAUNPUR, | the gorgeous salon jaunpur| THE GORGEOUS SALON JAUNPUR
Ad


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ