जौनपुर। नगर के वाजिदपुर तिराहा एवं मैहर देवी मंदिर के पास चस्का रेस्टोरेंट (Chaska Restaurant) खुला जिसका उद्घाटन बुधवार को अधिष्ठाता शैलेंद्र सोनकर की माता सुनीता देवी (Sunita Devi ) ने फीता काटकर किया। विशिष्ट अतिथि सुभासपा विधायक जगदीश राय ने अधिष्ठाता शैलेंद्र सोनकर को बधाई देते हुए कहा कि इससे रोजगार का सृजन होगा।
आज देश का युवा अपना स्वरोजगार करने के लिए जागरूक हो रहा है। इस मौके पर चस्का रेस्टोरेंट के प्रबंध निदेशक शैलेंद्र सोनकर ने बताया कि अब लोगों को महानगरों में जाने की आवश्यकता नहीं है। यहां जौनपुर में ही एक से एक वेज व नान वेज व्यंजन खाने की सुविधा मिलेगी। इस रेस्टोरेंट में इंडियन व दक्षिण भारतीय नाश्ते व खाने की उत्तम व्यवस्था है। रेस्टोरेंट में लोगों की सुविधाओं को देखते हुए साथ में बैंक्वेट हाल, बर्थ डे पार्टी, मीटिंग, सगाई समारोह, तिलकोत्सव आदि की सुविधा भी उपलब्ध है।
इसी क्रम में संदीप सोनकर ने बताया कि रेस्टोरेंट में विभिन्न प्रकार के लजीज व्यजनों को तैयार करने के लिये कुक के चयन व स्वच्छता पर खास ध्यान दिया गया है। सभी कुशल कुक व कर्मचारी दूसरे राज्यों से आए हुए हैं। आगंतुकों का स्वागत जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सोनकर एडवोकेट व राहुल सोनकर ने संयुक्त रूप से किया। आभार होटल गोमती समूह के प्रबन्ध निदेशक शैलेंद्र सोनकर ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव, डॉ लालजी प्रसाद, ऑर्थो सर्जन विनोद कुमार, डेंटल सर्जन प्रमोद कुमार, वरिष्ठ पत्रकार डा. मधुकर तिवारी, विकेश उपाध्याय, बबलू दुबे, शिवा रघुवंशी, गायक दीपक पाठकदेव, इंद्रभुवन सिंह, पूर्व प्रधान प्रमोद सोनकर सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ