जौनपुर: माइक्रोटेक कॉलेज में हुआ फेयरवेल पार्टी, जमकर झूमे छात्र-छात्रायें


जौनपुर: माइक्रोटेक कॉलेज में हुआ फेयरवेल पार्टी, जमकर झूमे छात्र-छात्रायें


  • चेहरे पर खुशी और आंखों में दिखा वि‍दाई का दर्द
जौनपुर। केराकत के खड़हर डगरा मूर्तजाबाद स्थित माइक्रोटेक कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी कॉलेज में बीकाम और बीएससी के छात्र-छात्राओं ने जमकर मस्ती की। शनिवार को इस कॉलेज में बीकॉम और बीएससी फाइनल ईयर के छात्रों की फेयरवेल पार्टी मनाई गई। इस दौरान छात्रों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दी और खट्टी-मीठी यादों को शेयर किया। इस पूरे धमाल में छात्र-छात्राओं के चहरे पर ख़ुशी तो दिखी लेकि‍न स्कूल से वि‍दाई का दर्द वे छिपा नहीं सके।

इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गौरव कुमार श्रीवास्तव के साथ सभी प्रोफेसरगण भी मौजूद रहे। दरअसल इस साल परीक्षा देने के बाद करीब 500 से ज्यादा छात्र इस स्कूल को अलविदा कह देंगे। फेयरवेल पार्टी के दौरान रैम्प पर कैटवाक, डांस, स्पीच और अपनी अदाओं के जादू से छात्रों ने सबका खूब मनोरंजन किया। बीकॉम और बीएससी के छात्रों ने इस दौरान अपने हर विषय के टीचरों को भी याद किया। इस दौरान कई छात्रों ने मंच से अपने उस अनुभव को भी शेयर किया जो पढ़ने के दौरान इस कॉलेज से उन्होंने ग्रहण किया।

छात्रों के मनोरंजन के लिए कई सवाल भी पूछे गए। सही जवाब देने पर उनको पुरस्‍कृत भी किया गया। कार्यक्रम का आयोजन बीकॉम चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा प्रियांशी सिंह, शिवानी गुप्ता, सृष्टि सिंह, चंद्रशेखर प्रजापति, शुभम मौर्या, बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा मनस्वी राय ने किया। मिस फेयरवेल दीपिका मौर्या और मिस्टर फेयरवेल हर्ष गुप्ता  चुना गया।

अन्त में कॉलेज के प्राचार्य द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस मौके पर उधम बहादुर सिंह, रमेश यादव, नीरज मौर्या, शुभम श्रीवस्तव, अंबुज सिंह, मिथिलेश प्रजापति, दर्शाना राय, शिवांगी सिंह, उजाला सरोज, मुस्कान सिंह, सीमा चौहान, प्रिया राय आदि उपस्थित रहे।


High Court Bar Association 2024 Allahabad Umesh Chandra Prajapati Chamber - 46 High Court Allahabad Mo. 9452870267 THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur Ad
Ad


THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur
Ad



THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ