जौनपुर: स्वयंसेवकों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली


सरायख्वाजा, जौनपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के 5वें दिन रामकिशुन सिंह महाविद्यालय के स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ सिद्धार्थ शंकर सिंह के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान स्वयंसेवकों ने सिद्दीकपुर, मिल्कोपुर, परसनी, जफ्फरपुर, खानपुर गांवों का भ्रमण किया तथा विभिन्न प्रकार के स्लोगन नारों एवं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से ग्रामीण लोगों मतदान के लिए जागरूक किया।
शिविर के दूसरे सत्र में आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए पूर्व प्राचार्य डॉ. रणजीत सिंह ने कहा कि इस प्रकार के शिविर से छात्रों में परस्पर सहयोग, सहनशीलता, परोपकार, दया इत्यादि मानवीय गुणों का विकास होता है। विशिष्ट अतिथि दीवानी बार एसोसिशन के उपाध्यक्ष अरुण सिन्हा एडवोकेट ने कहा कि रा.से.यो. के विशेष शिविर के माध्यम से छात्रों में उत्तम नेतृत्व क्षमता का का विकास होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश चंद्र मालवीय एवं संचालन मृदुलेश मिश्रा ने किया।

इस अवसर पर गौरव सिंह, शरद सिंह, जोगेंद्र गुप्ता, शेष कुमार यादव, आशुतोष यादव, सुरेश, अंबुज सिंह, धरमसेन सिंह, रोशनी, छाया, करिश्मा, आरती गुप्ता, कृतिका, विशाखा, बेबी, हंसमुख, अंकिता, शिवांगी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ