जौनपुर: ईश्वर के प्रति सच्ची श्रद्धा और मानवता की पोषक है श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान: अंजनी सिंह

🔸हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान शाखा  समोधपुर का 32 वाँ स्थापना दिवस

रामनरेश प्रजापति 
 सुईथाकला । श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान शाखा समोधपुर का स्थापना दिवस शुक्रवार को विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शाखा के उपाध्यक्ष एवं गांधी स्मारक विद्यालय संकुल के प्रबंधक हृदय प्रसाद सिंह रानू और शाखा मंत्री श्री कृष्ण पाल सिंह द्वारा प्रातः पूजन- आरती  की गई।परम पूज्य  अघोरेश्वर महाप्रभु के महामंत्र "अघोरान्ना परो  मंत्रः नास्ति तत्त्वं गुरौ परम  "  अष्टयाम संकीर्तन का शुभारंभ 24 घंटे के लिए  किया गया। संकीर्तन का समापन शनिवार को 9:15 बजे हवन पूजन के पश्चात हुआ। इसके पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। प्रतापगढ़ से पधारे श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान के सदस्य अंजनी कुमार सिंह ने अपने हृदय के उद्गार व्यक्त करते हुए अघोरेश्वर महाप्रभु को साक्षात शिव स्वरूप  विश्व  वंदनीय महामानव बताया।उन्होंने कहा कि इस शाखा की भूमि धन्य है जिसे अपनी चरण रज से पूज्य अघोरेश्वर महाप्रभ ने  पावन  किया।ऐसी दिव्य विभूति और मानवता के  अवतार का यशोगान करना सूर्य को दीपक दिखाने के समान है।उन्होंने कहा कि जो महत्व भारतीय  सनातन ज्ञान का है वही महत्व नाम स्मरण का है।उन्होंने बताया कि ईष्ट की वंदना करना ही संकीर्तन है।जो घोर( जटिल)न हो अर्थात  सुगम और सहज हो वही  अघोर है। अघोर विचारधारा अत्यंत सरल एवं सहज है जो रूढ़िवादिता व वाह्य आडंबर से परे,मानवता  और ईश्वर के अस्तित्व में सच्ची श्रद्धा,आस्था और विश्वास की पोषक है।
श्री सिंह ने कहा कि यहां दिखावा का कोई स्थान नहीं है । यह आध्यात्मिक विचारधारा दैहिक के बजाय मानसिक शुद्धिकरण पर बल देती है। आराध्य देव का सन्निकट का एहसास होना ही अघोर है। यह परंपरा सनातनियों से हटकर संपूर्ण मानव जाति के लिए आत्मसात करने योग्य है।  मानवता के प्रति सच्ची सेवा ही सबसे बड़ी पूजा है।अतिथियों एवं आगंतुकों के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन शाखा के उपाध्यक्ष हृदय प्रसाद सिंह रानू ने किया।इस अवसर पर कोषाध्यक्ष एवं इंटर कॉलेज समोधपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ रणजीत सिंह,शाखा के जिला मंत्री डॉ अरविंद सिंह,प्राचार्य प्रो.डॉ. रणजीत कुमार पांडेय,प्रो.डॉ अरविंद कुमार सिंह,प्रो. डॉ राकेश कुमार यादव ,दलसिंगार,रमेश सिंह,राजेश प्रताप सिंह प्राचार्य, डॉ पंकज सिंह विभागाध्यक्ष बी एड, राजेश प्रताप सिंह अधिवक्ता,बृजभूषण सिंह अधिवक्ता,हरगोविंद सिंह ,देवेश सिंह ,डॉ.संतराम , रवींद्र उपाध्याय,डॉ संदीप कुमार सिंह, प्रेम नाथ सिंह चंदेल,रमाशंकर मिश्र वैद्य,बसुधा पति तिवारी, जितेंद्र बहादुर सिंह बबलू जांचकर्ता, प्रवेश सिंह, जेपी सिंह,संतोष कुमार,संतोष पुजारी  आदि उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ