जौनपुर: मतदाताओं को जागरूक करने के लिये क्रिकेट प्रतियोगिता की हुई शुरूआत

  • डीएम ने मतदाताओं को प्रेरित करने के लिये प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ
जौनपुर। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र मांदड़ ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय के स्टेडियम में किया। प्रतियोगिता में न्याय पंचायत स्तर पर परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की टीम बनाई गई है जो मैच खेलते हुए 25 मई को मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे। जिलाधिकारी ने उपस्थित खिलाड़ियों को मतदान करने की शपथ दिलाते हुये कहा कि 5 साल के बाद आने वाले मतदान के इस महापर्व में पूरे उत्साह के साथ सभी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। 

उन्होंने लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने की अपील करते हुये वोट के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही सभी लोगों से चुनावी महापर्व में पूरे जोश व उत्साह के साथ भाग लेने की अपील किया। शुभारम्भ मैच जिलाधिकारी के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा एकादश और सुपर क्रिकेट फाउंडेशन के बीच खेला गया। सुपर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 168 रन बनायी जिसके जवाब में बेसिक शिक्षा टीम 18.2 ओवर में 8 विकेट खोकर 170 रन बनाकर विजयी हुई। 

बेसिक शिक्षा टीम की ओर से ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए जिलाधिकारी ने 52 रन की शानदार पारी खेली। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 34 रन, जय सिंह 22 एवं प्रिंस 21 रन बनाए। निखिल ने 3 और नितिन, अमन व शिवम ने दो—दो विकेट लिये। इस अवसर पर क्रीड़ा अधिकारी अतुल सिन्हा, जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, जिला व्यायाम शिक्षक रवि चन्द्र यादव, व्यायाम शिक्षक राकेश यादव, प्रशिक्षक विवेक यादव, विन्ध्यवासिनी उपाध्याय, कोच भानू प्रताप शर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

High Court Bar Association 2024 Allahabad Umesh Chandra Prajapati Chamber - 46 High Court Allahabad Mo. 9452870267 THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur Ad
Ad


THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur
Ad


THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ