जौनपुर: मतदाताओं में जागरूकता फैलाने के लिये चुनावी शुभंकर का हुआ अनावरण

जौनपुर। आगामी 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता और भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र मांदड़ ने रविवार को चुनावी शुभंकर का अनावरण किया। चुनाव शुभंकर में सुपर ब्वॉय व सुपर गर्ल को आकर्षित पोशाक में दर्शाया गया है जो मतदाताओं से लोकतंत्र का महापर्व मनाने और 25 मई को अपना वोट ज़रुर करने की अपील कर रहे हैं। 

जौनपुर: मतदाताओं में जागरूकता फैलाने के लिये चुनावी शुभंकर का हुआ अनावरण

इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि व्यवस्थित मतदाता, शिक्षा और चुनावी भागीदारी परियोजना के तहत प्रोत्साहित इस शुभंकर का उद्देश्य लोकसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता और वोटरों की भागीदारी बढ़ाना है और सभी मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करना है जिससे जनपद का मतदान प्रतिशत बढ़े। 

चुनावी जागरुकता के लिए शुभंकर के साथ ही वोटर पोर्टल व सी विजिल ऐप को भी दर्शाया गया है। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा गोरखनाथ पटेल, स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, क्रीड़ा अधिकारी अतुल सिन्हा, रवि चन्द्र यादव, राकेश यादव, विन्ध्यवासिनी उपाध्याय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur
Ad

THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur
AD


the gorgeous salon jaunpur, aapkiummid, the_gorgeous_salon_jaunpur, nayasbera, tejastoday, jaunpur news portal
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ