यूपी के जौनपुर में कार और ट्रक की जोरदार टक्कर, छह लोगों की मौत, तीन की हालत गंभीर

यूपी के जौनपुर में कार और ट्रक की जोरदार टक्कर, छह लोगों की मौत, तीन की हालत गंभीर73 लोकसभा सदर जौनपुर से सुंयक्त उम्मीदवार डॉ. संजीव प्रजापति Grand Opening THE GORGEOUS SALON  Wazidpur Tiraha, Azamgarh Road, Jaunpur

जौनपुर। जिले के गौराबादशाहपुर क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आकर कार सवार पिता पुत्र समेत छह लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि जौनपुर-आज़मगढ़ मार्ग पर प्रसाद तिराहे के पास शनिवार और रविवार की रात करीब ढाई बजे यह हादसा उस समय हुआ जब बिहार के सीतामढ़ी जिले से प्रयागराज आ रही टैंगो कार एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गयी।

यूपी के जौनपुर में कार और ट्रक की जोरदार टक्कर, छह लोगों की मौत, तीन की हालत गंभीर73 लोकसभा सदर जौनपुर से सुंयक्त उम्मीदवार डॉ. संजीव प्रजापति Grand Opening THE GORGEOUS SALON  Wazidpur Tiraha, Azamgarh Road, Jaunpur
पुलिस के अनुसार बिहार प्रांत के सीतामढ़ी जिले के रीगा क्षेत्र में स्टेशन रोड निवासी सभी लोग शादी के लिए लड़की देखने के लिए प्रयागराज जा रहे थे कि गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के प्रसाद तिराहे के पास ट्रक ने टैंगो कार में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और कार लगभग 50 मीटर तक घसीटती गई । इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए, घायल तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है मृतकों में दो महिलाएं भी हैं।


मृतकों में अनीश शर्मा पुत्र गजाधर शर्मा (35), गजाधर शर्मा पुत्र लक्ष्मण शर्मा (60) ,जवाहर शर्मा (57) पुत्र राम प्रताप, गौतम शर्मा (17) पुत्र जवाहर शर्मा, सोनम (34) पत्नी बजरंग शर्मा और रिंकू (32) पत्नी पवन शर्मा शामिल हैं। तीन घायलों में जीतू शर्मा पुत्र अवधेश शर्मा (25), मीना देवी पत्नी गजाधर (40), वर्ष , युग शर्मा पुत्र बजरंग शर्मा (8) सभी निवासी स्टेशन रोड रीगा थाना जिला सीतामढ़ी बिहार के है जिन्हे इलाज के लिये वाराणसी भेजा गया है।

73 लोकसभा सदर जौनपुर से सुंयक्त उम्मीदवार डॉ. संजीव प्रजापति Grand Opening THE GORGEOUS SALON  Wazidpur Tiraha, Azamgarh Road, Jaunpur





THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur


THE GORGEOUS SALON JAUNPUR | the gorgeous salon jaunpur

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ