जौनपुर: नारायण ज्ञान धाम ने मनाया 75वां गणतंत्र दिवस

🔸मूर्धन्य विद्वानों प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद एवं आरके नारायण व डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन से  प्रेरणा लें युवा: उदयभानु सिंह

🔸नारायण ज्ञान धाम पुस्तकालय से लाभान्वित हो रहे ग्रामीण अंचल के युवा छात्र-छात्राएं: डॉ रणजीत सिंह


रामनरेश प्रजापति 
करौदीकला कादीपुर। विकासखंड क्षेत्र करौदीकला अंतर्गत नारायण ज्ञान धाम पुस्तकालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं द्वारा 75  वें गणतंत्र दिवस पर  हमारे संविधान की विशेषताएं और गणतंत्र दिवस का महत्व विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित हुई।गणतंत्र दिवस पर छात्रों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गये।इस अवसर पर भाषण ,गीत,देश प्रेम से संबंधित  कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रवनिया इंटर कॉलेज के पूर्व गणित प्रवक्ता  उदयभानु सिंह रहे। उन्होंने देश के मूर्धन्य विद्वानों प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद, एवं आर के नारायण तथा डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन से  छात्र-छात्राओं को प्रेरणा लेने की बात कही।उन्होंने कहा कि सामान्य परिवार में उत्पन्न ऐसे महापुरुषों का जीवन हमारे लिए अनुकरणीय है।डॉ राजेंद्र प्रसाद, भीमराव अंबेडकर ,गांधी जी जैसे महापुरुषों को देश का राष्ट्र निर्माता बताया।पुस्तकालय के संस्थापक सेवानिवृत्त पूर्व पुलिस महानिरीक्षक बीपी त्रिपाठी द्वारा स्थापित पुस्तकालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के लिए विशेष रूप से गरीब छात्रों के लिए यह पुस्तकालय वरदान साबित हो रहा है।उन्होंने कहा कि पुस्तकालय की पुस्तकें बच्चों के सामान्य ज्ञान के स्तर को ऊंचा करके उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।विशिष्ट अतिथि के रूप में  बोलते हुए इंटर कॉलेज समोधपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ रणजीत सिंह ने कहा कि  भारत का संविधान लचीला है।भारत एक लोकतांत्रिक देश है जिसमें सरकार की जनता के हितों के प्रति जवाब देही होती है।

गांधी जी की राम राज्य की परिकल्पना साकार हो रही है।उन्होंने देश की आजादी के लिए  कुर्बानी देने वाले शहीदों को नमन किया।उन्होंने कहा कि इस पुस्तकालय में पठन-पाठन के लिए पुस्तकों, पत्र पत्रिकाओं और समाचार पत्रों की निशुल्क और समुचित व्यवस्था है । यहां पढ़ने के लिए क्षेत्र के बच्चों को आना चाहिए ।निश्चित रूप से ग्रामीण अंचल के छात्र छात्राएं और युवा इससे लाभान्वित हो रहे हैं । यह पुस्तकालय छात्रों के बौद्धिक विकास में सकारात्मक भूमिका निभाएगा। विशिष्ट अतिथि इंटर कॉलेज समोधपुर के पूर्व रसायन प्रवक्ता रामलाल गुप्ता ने कहा कि देश के विकास में देश के श्रमिकों और राष्ट्र के प्रति समर्पित नेताओं का अहम योगदान रहा है। अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षक रामपाल मिश्र तथा संचालन पत्रकार डा.हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने किया। मौके पर मोहन सिंह, उधरनपुर के प्रधान संजय मिश्रा, जिलेदार त्रिपाठी, वाल्मीकि तिवारी, बृजभूषण तिवारी ,विजय बहादुर सिंह, प्रहलाद तिवारी आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ