जौनपुर: नीरज शर्मा को सिल्वर मेडल देकर किया गया सम्मानित



शाहगंज, जौनपुर। कोतवाली में तैनात कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड ए नीरज कुमार शर्मा को सिल्वर मेडल मिला है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में वाराणसी जोन के अपर पुलिस महानिदेशक रामकुमार ने नीरज कुमार शर्मा को प्रशंसा चिन्ह (सिल्वर मेडल) व प्रशस्ति प्रमाण पत्र से सम्मानित किया। 

अपर पुलिस महानिदेशक ने और बेहतर कार्य करने के प्रति हौसला आफजाई की।

बता दें कि नीरज शर्मा ने शाहगंज कोतवाली में रहकर वहां पर अपराध पर अंकुश लगाने व हो रहे साइबर फ्रॉड से लेकर तमाम कार्यों में कम्प्यूटर आपरेटर में रहकर कुशलतापूर्वक कार्य किया है। उनके कार्य कुशलता के दृष्टिगत सिल्वर मेडल मिला। अपर पुलिस महानिदेशक ने मेडल कर सम्मानित किया है।

इससे उत्साहित नीरज शर्मा ने कहा कि इस सम्मान से मुझे और बेहतर कार्य की प्रेरणा मिली है। मेडल मिलने से मेरा आत्मविश्वास और बढ़ा है। मैं अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठा पूर्वक कार्य करता रहूंगा।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ