जौनपुर: द मर्सी क्लब ने जरूरतमंदों में बांटे कंबल

🔸जनता व प्रशासन के बीच की कड़ी है क्लब: नेहा मिश्रा



जलालपुर, जौनपुर। द मर्सी क्लब ने ढाई सौ असहयों एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को कम्बल दिया व भोजन कराया। क्लब के प्रांतीय चेयरमैन एजाज अहमद ने कहा कि क्लब गरीबों, असहायो की मदद के लिए सदैव सजग है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी नेहा मिश्रा ने क्लब के द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि क्लब जनता और प्रशासन के बीच की कड़ी है आप लोग अपनी बात क्लब के द्वारा हम तक पहुंचा सकते है और ये बहुत ही खुशी की बात है इस तरह क्लब समाज को जागरूक और उनके हक में बेहतर के लिए कार्य करता है। मिल्की स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष जफरून एजाज द्वारा सई नदी के दोनो किनारों पर घाट की मांग के क्रम में उपजिलाधिकारी ने कहा कि यह एक जायज मांग है और इस पर निश्चित कार्य होगा कार्यक्रम अध्यक्ष उपायुक्त स्वत रोजगार ज्ने कहा कि इसमें कोई दो राय नही की क्लब स्वयं सहायता समूह, जरूरतमंद, एवं शासन प्रशासन की बीच की एक मजबूत कड़ी है और क्लब के सारे कार्य सराहनीय है और उन्होंने स्वयं सहायता समूह के कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। क्लब के प्रांतीय सदस्य रतन लाल मौर्या व मीरू ने लोगो का अभिवादन किया कार्यक्रम का संचालन क्लब सद्स्य शोभना ने किया मौके पर जिले के संभ्रांत नागरिक राखी सिंह, अनुपमा राय, पवन कुमार प्रजापति, भूल्लन भारती, राजेश सिंह, मार्कण्डेय तिवारी, जय सिंह राजपूत, अभिषेक अग्रहरि, विशाल, उमेश यादव, विजय प्रजापति, अनीता देवी, मूगना, अनिल कुमार, राजेंद्र, प्रदीप कुमार आदि लोग मौजूद रहे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ