जौनपुर: लायंस क्लब 'क्षितिज''द्वारा वितरित किया गया महाप्रसाद



रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हुआ आयोजन

जौनपुर। समाज सेवा में अग्रणी संस्था लायंस क्लब जौनपुर क्षितिज द्वारा अयोध्या में प्रभु श्री राम लला के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर के उपलक्ष्य में आज नगर के नव दुर्गा मन्दिर विसर्जन घाट पर  भव्य सुंदरकांड  एवं आरती का आयोजन किया गया  तत्पश्चात महा प्रसाद का वितरण किया गया जिसमें प्रमुख रूप से नवदुर्गा शिव मंदिर के ट्रस्टी मोतीलाल यादव,महेंद्र देव विक्रम, मनीष देव दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष, अनिल अस्थाना देव दीपावली महासमिति के अध्यक्ष निशाकांत द्विवेदी की प्रमुख भूमिका रही सभी साथियों के के अतिरिक्त नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि रामसूरत मौर्या वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह के द्वारा भी हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं एवं राम भक्तों में महाप्रसाद वितरण किया गया। देर रात तक श्रीराम हलुआ का वितरण चलता रहा। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष धर्मेन्द्र सेठ ने कहा कि संस्था इस अति पावन अवसर पर अपनी खुशियों को इन सभी के बीच प्रसाद वितरण कर साझा कर रही रही है! संस्थापक अध्यक्ष शशांक सिंह रानू ने आज के दिन को महापर्व बताते हुए सभी को शुभकामनाएं प्रेषित किया। कार्यक्रम संयोजक जय कृष्ण साहू एवं प्रदीप सिंह ने कहा यह अति पावन अवसर हम सबको बड़े ही सौभाग्य से प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर  दिलीप सिंह, अतुल सिंह, अजीत सोनकर, डॉ चंदन नाथ,अभिषेक गुप्ता शमी, सुनील कनौजिया, डॉ.विकास रस्तोगी,हसन अब्बास, कौशल त्रिपाठी, रामकृपाल जायसवाल, सर्वेश जायसवाल रत्नेश गुप्ता,राम अचल मौर्य इत्यादि लोग सपरिवार उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ