🔸वार्षिकोत्सव में बच्चों ने मचाया खूब धमाल
मुंगराबादशाहपुर जौनपुर। आधुनिक युग में स्कूली और किताबी शिक्षा के साथ ही साथ तकनीकी शिक्षा का ज्ञान होना बहुत जरूरी है। तकनीकी शिक्षा में भी कंप्यूटर का ज्ञान आज के युग में बहुत ही आवश्यक हो गया है जिसके बिना मानव का जीवन अब अधूरा रहेगा। उक्त बातें न्यू शक्ति आई0टी0 एण्ड मैनेजमेन्ट स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह ने कहीं। उन्होंने कहा कि आज का आधुनिक युग स्कूली शिक्षा और किताबी ज्ञान के अतिरिक्त बिना तकनीकी शिक्षा के बिल्कुल अधूरा है। स्कूल प्रबन्ध निदेशक राजन सिंह और एचओडी पूजा सिंह द्वारा आए हुए अतिथियों को मोमेंटो एवं शाल देकर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व स्कूल के विभिन्न शैक्षिक कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदशर््ान करने वाले छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने द्वारा मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर प्रभाकर दुबे, राकेश मिश्रा, अनिल चौबे, शेखर आनन्द पाण्डेय, वि·ाामित्र टण्डन समेत अभिभावक मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ