जौनपुर: खेतासराय दोहरे हत्याकांड के पीडित परिवार की मदद के लिए प्रजापति समाज ने किया धरना-प्रदर्शन


जौनपुर। खेतासराय कस्बा मे प्रजापति परिवार के दो सगे भाईयो की नृशंस हत्याकांड की वजह से निःसहाय हुए पीड़ित परिवार की मदद के लिए प्रजापति समाज ने आज सिविल लाइंस जौनपुर स्थित अम्बेडकर पार्क में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया और मांग किया कि सरकार ने एक ही परिवार के दोनो पुत्रों की हत्याकांड की वजह से अब परिवार का कोई सहारा नहीं बचा है प्रजापति समाज ने कई बार जिला मजिस्ट्रेट के जरिये मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप कर पीडित परिवार को एक करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को स्थाई नौकरी व एक एकड़ कृषि योग्य भूमि की मांग किया था। 
उत्तर प्रदेश सरकार के दो मंत्रियों श्री गिरीश चंद यादव व श्री धर्मवीर प्रजापति ने सारी मागे पूरी कराने का आश्वासन भी दिया था लेकिन 3 हफ्ते पूरे होने पर भी मागे पूरी नही हुई, शासन की तरफ से केवल चार लाख रुपये की क्षतिपूर्ति दिया गया है। इस धरना-प्रदर्शन में प्रजापति महासभा जौनपुर के अलावा दक्ष सेना, दक्ष फांउडेशन मुम्बई, भारतीय समता समाज पार्टी, सर्व प्रजापति शक्ति ट्रस्ट, राष्ट्रीय समता पार्टी, दक्ष फांउडेशन सुल्तानपुर, अखिल भारतीय कुम्भकार समाज, प्रजापति विकास मंडल मुम्बई, चक्रदूत प्रजापति समाज आदि के साथ साथ तमाम गणमान्य लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और सरकार से जल्द से जल्द पीडित परिवार के एक सदस्य को स्थाई नौकरी व एक करोड़ की आर्थिक मदद व एक एकड कृषि योग्य भूमि देने की मांग किया। अगर सरकार हमारी मांगे नहीं पूरी करती है, तो प्रदेश स्तर पर आन्दोलन छेड़ा जाएगा। धरने में सभी सहयोगी संगठनो व राजनैतिक पार्टियों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने विभिन्न जिलों व प्रदेशों से आकर भाग लिया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ