एक्ट्रेस तनुजा की आईसीयू में भर्ती, अचानक बिगड़ी तबीयत



मुंबई। बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री तनुजा की रविवार शाम अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उम्र संबंधी समस्याओं का सामना कर रहीं 80 साल की तनुजा को जुहू के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उन्हें आईसीयू में रखा गया है। 70 के दशक की दिग्गज अभिनेत्रियों में शुमार तनुजा की खराब सेहत की खबर से चिंतित बॉलीवुड इंडस्ट्री और उनके प्रशंसक उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब उनकी हालत में सुधार हो रहा है। एक्ट्रेस फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में हैं और उनकी सेहत पर लगातार नजर रखी जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ