जौनपुर: स्नेहा को मिली सिपाह पुलिस चौकी की कमान

🔹तीन चौकी प्रभारियों का एसपी ने किया स्थानांतरण

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ.अजयपाल शर्मा ने कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कई चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। महिलाओं पर हो रहे अपराध को रोकने की सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के मद्देनजर  तेज तर्रार महिला एसआई स्नेहा राय को शहर कोतवाली की सिपाह पुलिस चौकी की कमान सौंपी गई है।

इसके पहले स्नेहा राय जफराबाद थाने पर तैनात रहीं। माना जा रहा है कि तेज तर्रार व अच्छी छवि के कारण ही इन्हें सिपाह पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया है। सिपाह चौकी के प्रभारी अरविंद कुमार यादव को टीडी कालेज का चौकी का प्रभारी बनाया गया है। आशुतोष गुप्ता को टीडी कालेज से चौकियां पुलिस चौकी का चार्ज दिया गया है। सुनील यादव को पुरानी बाजार चौकी की जिम्मेदारी दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ