रामनरेश प्रजापति
शाहगंज। जौनपुर के पूर्व जिलाधिकारी व चित्रकूट में रहे कमिश्नर दिनेश कुमार सिंह शनिवार को सुइथाकला ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय डीह असरफाबाद के उन छात्र-छात्राओं से मिले जो 2020 में जनपद स्तरीय दक्षता परीक्षा में सफल हुए थे। करीब 3 वर्ष बाद विद्यालय में आगमन पर श्री सिंह का अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वागत किया गया। जिला मुख्यालय पर तत्कालीन आवास एवं शहरी नियोजन राज्य मंत्री व वर्तमान खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव के हाथों पूर्व डीएम, पूर्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा सम्मानित किया गया था
कुछ समय बाद जौनपुर से कमिश्नर के रूप में चित्रकूट के लिए स्थानांतरण हो जाने के कारण विद्यालय पर आकर सम्मानित करने और व्यक्तिगत रूप से पढ़ाई लिखाई के बारे में और अभिभावकों से मिलने का किया गया वादा पूरा किया।परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं क्रमशः आदित्य मौर्य ,दीप्ति यादव, अमन मौर्य, गौरव बिंद, आयुष यादव ,अनुभव मौर्य और उनके अभिभावकों से उन्होंने मुलाकात की। बच्चों को माल्यार्पण करके शिक्षा व लक्ष्य के प्रति अग्रसर एवं सफल होने के लिए उत्साह वर्धन किया।
बच्चों और उनके अभिभावकों से मिलकर शिक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए उचित मार्गदर्शन किया।पूर्व जिलाधिकारी को अपने बीच पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। विद्यालय के अनुशासन एवं स्वस्थ शैक्षिक वातावरण पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रशंसा की। प्रधानाध्यापक ने उपस्थित अतिथियों एवं आगंतुकों के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन किया। इन्होंने सफलता का श्रेय विद्यालय के योग्य शिक्षकों के समर्पण, कठिन परिश्रम और बच्चों की मेहनत को दिया।
इस अवसर पर हृदय नारायण शुक्ला ब्लॉक के भाजपा मंडल अध्यक्ष, रमेश अग्रहरी, घनश्याम अग्रहरि, डॉ. रणंजय सिंह ब्लॉक अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ, रामदीन वर्मा ,राजित राम मौर्य, राधेश्याम यादव,राम तीर्थ बिंद, सोनू सिंह,उमेश चंद्र अग्रहरि, शैलेंद्र सिंह,वंश बहादुर यादव,सुरेंद्र यादव,संतोष अग्रहरि एवं विद्यालय के शिक्षक गण राधेश्याम, संजय सिंह ,संतोष कुमार वर्मा ,उदय कृष्ण यादव, अजय कुमार हलवाई,संजय कुमार मौर्य, मनोज कुमार, अनुराग कुमार पांडेय, विनोद कुमार ,जयप्रकाश मौर्य, सुमन अग्रहरि, सौरभ दीक्षित मनोरमा सिंह, मीनू गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ