रामनरेश प्रजापति
शाहगंज। सुइथाकला के एडीओ पंचायत राजेश सिंह ने शुक्रवार को सुकर्णाकला गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनी। एडीओ पंचायत ने अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे फरियादियों की फरियाद को सुनकर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि आवास, शौचालय,किसान सम्मान- निधि, नाली ,खडंजा तथा पेंशन से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई और उनकी बातों को गंभीरता पूर्वक सुना गया। लोगों ने अपनी मांग रखी और समस्याओं के बारे में अवगत कराया।समस्याओं के जल्द से जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया गया।
उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं होने पाएगा।इस अवसर पर ग्राम प्रधान बदामा देवी, सचिव सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ