वाराणसी। ठण्ड से बचाओ के लिए बृहस्पति फाउंडेशन के द्वारा अमरा खैरा में गर्म वस्त्र का वितरण किया गया। गर्म कपड़ा पाकर व वस्त्र पहन कर ज़रुरतमंदो के चेहरे खिल गयें। इस अवसर पर अमित प्रजापति ने कहा कि ज़रुरतमंदो की मदद करना सबसे बड़ा पुन्य का काम है। हमें नये व पुराने कपड़ो से ज़रुरतमंदो लोगों की मदद करना चाहिए।
इस मौके पर कुँवर शुभम सिंह, शिव यादव, रोहित सोनी, आंचल सिंह, रेनू पांडेय, निखिल यादव, संस्कृति, विश्वजीत, प्रिया, स्वाति, अलोक, रजत, श्वेता आदि लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ