कंगना रनौत के घर गूंजी किलकारी, आया नन्हा मेहमान


मुंबई। एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म ‘तेजस’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस अपनी इस फिल्म का जोरों-शोरों से प्रमोशन कर रही हैं। इसी बीच उनके घर में बच्चे की किलकारियां गूंजी है। कंगना रनौत अब बुआ बन गई हैं। एक्ट्रेस के भाई अक्षत रनौत की वाइफ रितु रनौत ने एक बेटे को जन्म दिया है। कंगना रनौत ने इस खुशी को अपने फैंस के साथ भी शेयर की हैं।



उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर छोटे बेबी बॉय की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, “आज इस सौभाग्यपूर्ण दिन पर हमारे परिवार को संतान प्राप्ति हुई है, मेरे भाई अक्षत रनौत और उनकी धर्मपत्नी रितु रनौत को सौभाग्य से पुत्र प्राप्ति हुई है। इस तेजस्वी एवं मन मोह लेने वाले बालक का नाम हमने अक्ष्वथामा रनौत रखा है। आप सब हमारे परिवार के नये सदस्य को आशिर्वाद दें, हम अपनी असीम प्रसन्नता आप सब के साथ बांटते हैं। आपके आभारी रनौत परिवार।”


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ