शिवानी और माही का लोकगीत 'भांग पीके माँग भरला' रिलीज

जौनपुर: चक्रदूत प्रजापति समाज ने खुशबू प्रजापति को दी बधाई
मुंबई। भोजपुरी संगीत जगत में सिंगर शिवानी सिंह की आवाज का सिक्का खूब चल रहा है। जिससे उनके श्रोताओं की लिस्ट में काफी इजाफा हो रहा है। वहीं एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का स्वैग लोगों के सिर चढ़कर बोलता है और उनकी अदायगी लोगों का मन मोह लेती है। ऐसे में सिंगर शिवानी सिंह और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की जोड़ी में आया एक और नया लोकगीत 'भांग पीके माँग भरला' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। 



वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस भोजपुरी लोकगीत 'भांग पीके माँग भरला' के निर्माता रत्नाकर कुमार, सिंगर शिवानी सिंह, गीतकार आशुतोष तिवारी के लिखे इस गीत को मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार आर्या शर्मा ने। वीडियो डायरेक्टर विझेल, डीओपी राजन राजन वर्मा, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल हैं। इस गाने का आल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ